फुल साइज एसयूवी: Nissan X-Trail भारत में दमदार स्टाइल और फीचर्स के साथ हुई लॉन्‍च हुई, एक्स-शोरूम कीमत 49.92 लाख रुपए

  • पर्ल व्हाइट, शैम्पेन सिल्वर और डायमंड ब्लैक कलर में उपलब्ध
  • कंपनी ने इसकी 26 जुलाई को बुकिंग लेना शुरू कर दिया था
  • इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 14:10 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने भारतीय बाजार में अपनी फुल साइज एसयूवी एक्स-ट्रेल (X-Trail) को लॉन्च कर दिया है। आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाली इस एसयूवी में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसे तीन रंगों में पेश किया है, इनमें पर्ल व्हाइट, शैम्पेन सिल्वर और डायमंड ब्लैक कलर शामिल है।

बता दें कि, इस एसयूवी के लिए 26 जुलाई को बुकिंग लेना शुरू कर दिया गया था। वहीं बात करें कीमत की तो, इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 49.92 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कितनी खास है ये एसयूवी और क्या हैं इसकी खूबियां, आइए जानते हैं...

एक्सटीरियर

निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) कंपनी के CMF-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें स्पिलिट हेडलैंप, V-मोशन ग्रिल दिया गया है, जिसमें डार्क क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके एसयूवी के पिछले हिस्से में रैपराउंड LED टेल-लैंप दिए गए हैं। इसमें प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ राउंड शेप के व्हील आर्क दिए गए हैं। एसयूवी में डायमंड कट अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं।

इंटीरियर

इस एसयूवी को भारत में केवल थ्री-रो वर्जन यानी 7-सीटर वेरिएंट में पेश किया गया है। X-Trail में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग दिए गए हैं।

इंजन और पावर

इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 161 हॉर्स पावर और 300 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक भी मिलती है। इस इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्‍स दिया गया है।

इनसे होगा मुकाबला

निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) का मुकाबला फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में Toyota Fortuner (टोयोटा फॉर्च्यूनर), एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster), Jeep Meridian (जीप मेरिडियन) और स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq) से होगा।

Tags:    

Similar News