आगामी एसयूवी: Nissan X-Trail facelift भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, जानिए इस दमदार एसयूवी के बारे में...
फेसलिफ्ट मॉडल ग्लोबल मार्केट में अनवील हो चुका है इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है इस फुल साइज एसयूवी में कई बेहरतरीन फीचर्स मिलते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कार मेकर कंपनी Nissan (निसान) भारत में अपनी नई दमदार एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। इस कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यहां हम बात कर रहे हैं निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) की, जिसका फेसलिफ्ट मॉडल हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अनवील हुआ है।
बता दें कि, पिछले साल, निसान ने कहा था कि वह 2023 में भारत में X-Trail लॉन्च करने की योजना बना रहा है। वहीं इस साल की शुरुआत में, निसान ने कहा था कि वह भारत में 6 नई कारें लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि, इनमें से एक X-Trail हो सकती है। आइए, जानते हैं कंपनी की फुल साइज एसयूवी एक्स-ट्रेल के बारे में...
Nissan X-Trail की डिजाइन
इस एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि, यह पूरी तरह से कवर से ढकी हुई थी। लेकिन, ग्लोबल मार्केट में मिलने वाली X-Trail की बात करें तो इसमें
V मोशन ग्रिल देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ स्मूथ एलईडी हेडलैंप और ट्रैपेज़ॉइडल फॉग लैंप हाउसिंग शामिल हैं। इसमें व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक आउट पिलर, विंडो लाइन पर क्रोम गार्निश देखने को मिलती है। साथ ही इसमें रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना और 17 इंच के स्पोर्टी अलॉय व्हील मिलते हैं।
कैसा है इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो, X-Trail 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, चेस्टनट ब्राउन इंटीरियर, वेंटिलेटेड सीट्स और ADAS के साथ आता है। इसके अलावा इसमें लेदर कवर्ड सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब के साथ डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक फिनिश में एयर वेंट मिलते हैं। वहीं फेसलिफ्ट मॉडल में Google Assistant और Google Play Services जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
इंजन और पावर
2024 निसान एक्स-ट्रेल फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें एक वेरिएबल टर्बो है। यह इंजन 201 bhp की पॉवर और 305 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में 204 bhp और 330 Nm आऊटपुट देता है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर FWD मिलता है, जबकि AWD ऑप्शनल है। इसके अलावा इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.5-लीटर पेट्रोल का विकल्प भी मिलता है।