कॉम्पैक्ट एसयूवी: Nissan Magnite Geza Special CVT Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

  • भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपए है।
  • 10 लाख रुपए से कम कीमत में सबसे किफायती CVT टर्बो
  • 9-इंच का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-23 09:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कार मेकर कंपनी Nissan (निसान) ने भारत में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट (Magnite) के स्पेशल ​एडिशन को लॉन्च कर दिया है। दरअसल, निसान मोटर इंडिया गीजा वर्जन की पहली एनिवर्सरी का जश्न मना रही है। जिसके तहत कंपनी ने मैग्नाइट एसयूवी का गीजा स्पेशल एडिशन नाम से एक नया ट्रिम लॉन्च किया है। यह नया वर्जन टर्बो-पेट्रोल सीवीटी के साथ आता है।

बात करें कीमत की तो, Nissan Magnite Geza Special CVT Edition को भारतीय बाजार में 9.84 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में उतारा गया है। कंपनी का कहना है कि, यह अब 10 लाख रुपए से कम कीमत वाले सेगमेंट में सबसे किफायती CVT टर्बो विकल्प है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

कैसे हैं फीचर्स?

निसान मैग्नाइट गीजा स्पेशल सीवीटी एडिशन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-इंच का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है। निसान ने कहा है कि नया इंफोटेनमेंट सिस्टम एसयूवी के किसी भी CVT वेरिएंट में सबसे एडवांस है।

एंटरटेनमेंट के लिए इसमें प्रीमियम JBL-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें ट्रैजेक्टरी लाइन्स के साथ रियर-व्यू कैमरा, ऐप्स के जरिए कंट्रोल होने वाली एम्बिएंट लाइट, नई बेज अपहोल्स्ट्री और GEZA एडिशन बैजिंग शामिल हैं।

इंजन और पावर

निसान मैग्नाइट GEZA स्पेशल एडिशन में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 98 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को CVT ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से इस एडिशन में 2 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि, इस एसयूवी ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। मैग्नाइट को एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 11.85 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 मेंसे 24.88 पॉइंट मिले हैं।

इन एसयूवी से है मुकाबला

निसान मैग्नेट CVT का मुकाबला हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), मारुति फ्रोंक्स (Maruti Suzuki) और किआ सोनेट (Kia Sonet) जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। 

Tags:    

Similar News