Yamaha FZ25 का मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Yamaha FZ25 का मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
- Yamaha FZ25 में 249 cc एयर कूल्ड इंजन है
- कीमत 1 लाख 36 हजार 800 रुपए रखी है
- जुलाई के आखिर तक भारत में उपलब्ध होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha (यामाहा) ने भारत में FZ25 (एफजेड25) का Monster Energy Yamaha MotoGP Edition (मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन) लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार, इस क्वार्टर-लीटर नेकेड रोडस्टर बाइक के नए एडिशन को लिमिटेड संख्या में ही उपलब्ध कराया जाएगा। FZ 25 बाइक के यह नया एडिशन जुलाई 2021 के आखिर तक भारत में उपलब्ध होगा।
Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने इसे अपने "द कॉल ऑफ द ब्लू" अभियान के तहत लॉन्च किया है। बात करें कीमत की FZ25 का स्पेशल एडिशन 1 लाख 36 हजार 800 रुपए की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है।
Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द होगा लॉन्च
डिजाइन में क्या नया
Yamaha FZ25 के इस मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटोजीपी की ब्रांडिंग दी गई है। वहीं बाइक के टैंक कफन और साइड पैनल पर मॉन्स्टर एनर्जी डिकल्स लगाए गए हैं।
मिलेंगे ये फीचर्स
इस बाइक में कई सारे नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इसमें एक मल्टी-फंक्शन नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लास-डी बीआई फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप और बहुत कुछ शामिल हैं।
Harley-Davidson LiveWire One से उठा पर्दा
इंजन और पावर
Yamaha FZ25 में 249 cc एयर कूल्ड, SOHC, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 8,000 rpm पर 20.8 PS का अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 20.1 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है।
Video source: Dino"s Vault