स्कूटर: Vespa VXL 149 BS6 और SXL 149 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्कूटर: Vespa VXL 149 BS6 और SXL 149 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की कंपनी Piaggio (पिआजिओ) ने भारत में अपने ऑटोमैटिक प्रीमियम स्कूटर Vespa (वेस्पा) के दो मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इनमें Vespa VXL 149 BS6 (वेस्पा वीएक्सएल 149) और SXL 149 (एसएक्सएल 149) शामिल हैं। दोनों ही स्कूटर्स इटेलियन डिजाइन के साथ आते हैं, जो इन्हें बाजार में दूसरे स्कूटर्स से अलग बनाते हैं।
बात करें कीमत की तो VXL 149 की कीमत 1,22,664 रुपए और SXL 149 की कीमत 1,26,650 रुपए रखी गई है। VXL 149 और SXL 149 पुराने मॉडल BS4 VXL 150 और SXL 150 को रिप्लेस करेंगे।
2020 Kawasaki Ninja 650 और Z650 की बुकिंग शुरू, जानें कीमत
लुक
कंपनी ने VXL 149 स्कूटर के डिजाइन और लुक में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। VXL 149 में Vespa का सिग्नेचर डिजाइन राउंड हेडलैंप्स के साथ रियर व्यू मिरर्स के लिए राउंड क्रोम प्लेटेड दी हैं। हालांकि SXL 149 में हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके डिजाइन में भी हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। इस स्कूटर में रेक्टेंगुलर हेडलैंप्स और रेक्टेंगुलर प्लेटेड रियर व्यू मिरर्स दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम
सुरक्षा के मद्देनजर दोनों स्कूटर के फ्रंट में एक वेंटिलेटेड डिस्क और बेहतर ब्रेकिंग अनुभव के लिए ABS भी दिया गया है। दोनों स्कूटर में एलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
Bajaj Dominar 250 की मार्च में इतनी यूनिट की हुई बिक्री
इंजन और पावर
Vespa VXL 149 और SXL 149 में समान समान BS6 मानकों से लैस 149 cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिए गए हैं। यह इंजन 10.32 Bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है।