TVS Apache RR 310 भारत में लॉन्च, स्पीड: 0- 100KM/ 7.17 सेकंड्स

TVS Apache RR 310 भारत में लॉन्च, स्पीड: 0- 100KM/ 7.17 सेकंड्स

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-28 10:17 GMT
TVS Apache RR 310 भारत में लॉन्च, स्पीड: 0- 100KM/ 7.17 सेकंड्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो-पहिया वाहन निर्माता TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है। यह बाइक है Apache RR 310, जिसे कंपनी ने हल्का मैकेनिकल और कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने "रेस ट्यून्ड स्लिपर क्लच" लगाया है। यह बाइक कंपनी की चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध है। नई TVS Apache RR 310 की एक्स शोरूम कीमत 2.27 लाख रुपए रखी गई है।

पुरानी बाइक से इतनी मंहगी
सुरक्षा के तौर पर बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को फैंटम ब्लैक कलर स्कीम में लॉन्च किया है। नए कलर में अलग फिनिश और यूनीक रेड-वाइट स्ट्रिप दी गई हैं, जबकि बाइक का पुराना मॉडल ब्लेक है। वहीं कीमत के मामले में नई Apache RR 310 पुरानी बाइक से 3,000 रुपए अधिक मंहगी है। कंपनी ने कहा कि पहले से बाजार में मौजूद टीवीएस अपाचे आरआर 310 में भी मामूली कीमत पर यह फीचर लगवाया जा सकता है। 

इंजन
नई Apache RR 310 में 312.2 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 33.52 bhp का पावर और 27.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। स्लिपर क्लच होने से तेज रफ्तार में बाइक चलाने के दौरान तेजी से गियर चेंज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि Apache RR 310 की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 7.17 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 

कंपनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएनराधाकृष्णन ने एक बयान में कहा, रेसिंग ट्रैक के लिए उपयुक्त यह सुपर प्रीमियम मोटरसाइकिल हमारे रेसिंग के कौशल से विकसित हुआ है और इसमें कई सारी ऐसी विशेषताएं हैं जो उद्योग जगत में पहली बार पेश किए गए हैं।

Tags:    

Similar News