Toyota Yaris जल्द ही BS6 इंजन के साथ होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत

Toyota Yaris जल्द ही BS6 इंजन के साथ होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-27 11:27 GMT
Toyota Yaris जल्द ही BS6 इंजन के साथ होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Toyota अपनी सेडान कार Toyota Yaris को जल्द ही BS6 इंजन के साथ लॉन्च करेगी। BS6 उत्सर्जन मानकों में अपग्रेड होने के साथ ही इस कार में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। हालांकि अपग्रेड के Toyota Yaris की कीमत में भी इजाफा होगा। रिपोर्ट के अनुसार इस कार की कीमतों में करीब 11 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक BS6 मानक वाली Yaris को सात वेरियंट और दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी एंट्री लेवल J (मैनुअल) वेरियंट की कीमत 8.70 लाख रुपए होगी। जबकि टॉप एंड VX (CVT) की कीमत 14.27 लाख रुपए, एक्स-शोरूम हो जाएगी।  

इंजन और पावर
नई Toyota Yaris BS6 1.5 लीटर का इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 6,000 आरपपीएम पर 107 पीएस की पावर और 4200 आरपीएम पर 140 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन डुअल VVT-I (वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग विद इंटेलिजेंस) के साथ आता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन मिलेगा। 

फीचर्स
Toyota Yaris BS6 बेस J optional वेरियंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, हाइट एडजस्टेबल  रिमोट लॉकिंग, पावर विंडोज, पावर एडजस्टेबल विंग मिरर मिलेंगे। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से इसमें रियर आर्म रेस्ट, 7-एयरबैग, ABS, पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

वहीं इसके G optional वेरियंट में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, रूफ माउंटेड एयर वेंट्स, कीलेस एंट्री, पावर फोल्डेबल विंग मिरर, रियर डिफॉगर और फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स मिलेंगे।

इसके V वेरियंट में ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, LED डीआरएल मिलेंगे। वहीं इंटीरियर में लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, रियर सनशेड, पैडल शिफ्टर्स (केवल CVT ऑटो मॉडल पर), हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जबरदस्त फीचर्स के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा मिलेगा।

जबकि इसके टॉप VX वेरियंट में V वेरियंट के सभी फीचर्स के साथ स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS और फ्रंट सेंसर्स के साथ रियर पार्किंग सेंसर दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News