SUV: Toyota Fortuner का TRD लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
SUV: Toyota Fortuner का TRD लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Toyota (टोयोटा) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Fortuner (फॉर्च्यूनर) का स्पेशल एडिशन (TRD Limited Edition) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स 4x2 डीजल ऑटोमैटिक और 4x4 डीजल ऑटोमैटिक में उतारा है। बात करें कीमत की तो दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 34.98 लाख रुपए और 36.88 लाख रुपए रखी है। ये कीमतें केरल को छोड़कर पूरे देश में एक्स शोरूम हैं।
Fortuner TRD Limited Edition की बुकिंग डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है। TRD एडिशन को टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट (TRD) ने डिजाइन किया है। फॉर्च्यूनर के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले TRD एडिशन का लुक ज्यादा स्पोर्टी है। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में...
Maruti Suzuki S-Cross का पेट्रोल वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत
एक्सटीरियर
इस एसयूवी को ड्यूल-टोन रूफ और पर्ल वाइट ड्यूल-टोन कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसमें रग्ड चारकोल ब्लैक R18 अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें LED DRL के साथ बाय-बीम LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED फॉग लैम्प्स, रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स, क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल्स और विंडो बेल्टलाइन दी गई है। स्पेशल एडिशन मॉडल पर TRD बैजिंग दी गई है।
फीचर्स और सुरक्षा
इस एसयूवी में 8-वे एडजस्टेबल पावर सीटें, नेविगेशन टर्न डिस्प्ले के साथ बड़ा TFT मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकर्स के साथ टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग वील माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs और इलुमिनेटेड स्कफ प्लेट्स दी गई है।
सुरक्षा के मद्देनजर Toyota Fortuner TRD एडिशन में 360 डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, दूसरी लाइन में Isofix और टीथर ऐंकर, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), ABS के साथ EBD, इमर्जेंसी ब्रेक सिग्नल और इमर्जेंसी अनलॉक के साथ स्पीड ऑटो लॉक जैसे फीचर दिए गए हैं।
FCA India ने Jeep Compass की 547 यूनिट्स रिकॉल की, जानें क्या है कारण
इंजन और पावर
Toyota Fortuner TRD में 2.8 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 174 bhp की पावर और 450 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक सिक्वेंशियल ट्रांसमिशन के साथ पैडल-शिफ्टर्स के साथ आता है।