Global NCAP के क्रैश टेस्ट में ये गाड़ियां हुईं फैल, Ertiga को मिली 3 स्टार रेटिंग  

Global NCAP के क्रैश टेस्ट में ये गाड़ियां हुईं फैल, Ertiga को मिली 3 स्टार रेटिंग  

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-01 11:48 GMT
Global NCAP के क्रैश टेस्ट में ये गाड़ियां हुईं फैल, Ertiga को मिली 3 स्टार रेटिंग  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मौजूद कम कीमत वाली छोटी कारें जितनी कीमत में कम हैं उतनी असुरक्षित भी। हाल ही में Global NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट के जारी किए गए परिणामों में यह बात सामने आई है। क्रैश टेस्ट में इन कारों में Maruti Suzuki Ertiga, Maruti Suzuki Wagon R, Hyundai Santro और Datsun redi Go शामिल थीं। 

Global NCAP ने क्रैश टेस्ट में शामिल कारों के हर मॉडल का एंट्री लेवल वर्जन टेस्ट किया था। जिसमें Ertiga अकेली ऐसी गाड़ी थी, जिसमें स्टैंडर्ड दो एयरबैग्स थे, जबकि बाकी कारों में एक ही एयरबैग लगा था। बता दें कि भारत में कारों में एबीएस, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर साइड एयरबैग अनिवार्य होने के बाद यह पहला क्रैश टेस्ट है। क्या रहा इनका परिणाम आइए जानते हैं...

Tags:    

Similar News