टाटा मोटर्स 29 अप्रैल को लॉन्च करेगी ये इलेक्ट्रिक कार, ट्वीट कर दिया संकेत
अपकमिंग कार टाटा मोटर्स 29 अप्रैल को लॉन्च करेगी ये इलेक्ट्रिक कार, ट्वीट कर दिया संकेत
- कंपनी की योजना 5 साल में 10 नई EV लॉन्च करना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। कंपनी की इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने इस ओर संकेत दिया है। जिसके मुताबिक, कंपनी 29 अप्रैल को नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, टाटा मोटर्स ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है- एक नई Serenity एक्सप्लोर कीजिए? 29 अप्रैल, 2022 को ...
Explore a New Serenity.
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) April 24, 2022
Coming Alive. 29.04.2022#ANewParadigm #EvolveToElectric pic.twitter.com/AjYll8GMxj
अब तक सामने आए कई नाम
आपको बता दें कि, कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को लेकर अब तक कई सारी डिटेल सामने आ चुकी हैं। इनमें कई नाम भी उजागर हुए हैं, इनमें इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज का नाम भी शामिल है। हालांकि कंपनी द्वारा हाल ही में किए गए ट्वीट में नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इन दो कारों की संभावना
रिपोर्ट्स की मानें तो, टाटा मोटर्स 29 अप्रैल को अपनी हैचबैक कार अल्ट्रॉज का इलेक्ट्रिक अवतार या नेक्सन ईवी का लॉन्ग-रेंज वर्जन लॉन्च कर सकती है। यह अनुमान इसलिए भी है क्योंकि, कंपनी ने Tata Altroz EV को 2019 जिनेवा मोटर शो में अपने प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट अवतार में पेश किया गया था। यही नहीं इसे भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में भी प्रदर्शित किया गया था।
50 साल 10 ईवी की योजना
मालूम हो कि, कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इलेक्ट्रिक कारों को लेकर घोषणा की थी, जिसके मुताबिक टाटा की योजना आने वाले 5 सालों में 10 नई EV लॉन्च करने की है। खैर, टाटा मोटर्स की आने वाली खास कार कौन सी होगी इस बात की पुष्टि तो 29 अप्रैल को होगी।