Tata Harrier ने XUV500 और Jeep Compass को पछाड़ा, जानें इसकी खूबियां

Tata Harrier ने XUV500 और Jeep Compass को पछाड़ा, जानें इसकी खूबियां

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-11 06:00 GMT
Tata Harrier ने XUV500 और Jeep Compass को पछाड़ा, जानें इसकी खूबियां
हाईलाइट
  • जबकि टाटा मोटर्स ने मई माह में एसयूवी Harrier की 1
  • 779 यूनिट बेची
  • दूसरी ओर Jeep Compass की बिक्री मई के महीने में 977 यूनिट ही रही
  • मई माह में Mahindra XUV500 की बिक्री का आंकड़ा 1
  • 195 यूनिट रहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अग्रेसिव स्टाइल और दमदार इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई थी। इस एसयूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में Harrier अपनी प्रतिद्विंदी एसयूवी कारों को कड़ी टक्कर दी है। बता दें कि Harrier का मुकाबला Mahindra XUV500 और Jeep Compass से माना जाता है। Harrier ने मई माह में 1,779 यूनिट बिक्री के साथ दोनों एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है। 

आंकड़ा
रिपोर्ट के अनुसार मई माह में Mahindra XUV500 की बिक्री का आंकड़ा 1,195 यूनिट रहा, वहीं Jeep Compass की बिक्री मई में 977 यूनिट ही रही। जबकि टाटा मोटर्स ने 1,779 Harrier की बिक्री की। आकंड़ों के अनुसार दोनों एसयूवी की बिक्री Harrier से कम हुई है। हालां​कि Tata Harrier को जल्द ही लॉन्च होने वाली MG Hector एसयूवी से भी टक्कर मिलेगी। 

खासियत
आपको बता दें कि कि Tata SUV Harrier को Jaguar Land Rover के नए Omega Arc प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह टाटा की पहली कार है, जिसमें कंपनी की IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि यह SUV सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही उपलब्ध है। इसे चार वेरिएंट्स - XE, XM, XT और XZ में उपलब्ध है। इसकी कीमत 12.69 लाख से 16.25 लाख रुपए तक है।

Tata Harrier में रेडियल टायर के साथ 17-इंच की अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में ट्विन स्क्रीन सेटअप मिलता है। हैरियर में 8.8 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है, इसमें 7.0 इंच का डिजिटल MID दिया गया है। इसके अलावा इसमें टाटा का मल्टीपल ड्राइव 2.0 फीचर भी मिलता है जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट मोड मिलते हैं।

सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस SUV में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ABS, EBD, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एंड हिल डिसेटं कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन सिस्टम और हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट सिस्टम दिया गया है। साथ ही पिछली सीट पर Isofix चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

इंजन
Tata Harrier में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 140PS का पावर औैर 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News