Tata Harrier का Dark Edition जल्द होगा लॉन्च, कीमत हुई लीक

Tata Harrier का Dark Edition जल्द होगा लॉन्च, कीमत हुई लीक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-30 11:55 GMT
Tata Harrier का Dark Edition जल्द होगा लॉन्च, कीमत हुई लीक
हाईलाइट
  • Dark Edition की कीमत 16
  • 75
  • 755 रुपए होगी
  • इस एडिशन में कैबिन पूरी तरह ब्लैक कलर में होगा
  • एसयूवी में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी पॉप्युलर एसयूवी Harrier का Dark Edition वेरियंट लॉन्च करने वाली है। जिसकी तस्वीरें हाल ही में लीक हुई थीं। इन तस्वीरों में देखा गया कि Dark Edition Harrier यूनीक एटलस ब्लैक कलर में आएगी। इसमें 17-इंच ब्लैकस्टोन अलॉय वील्ज और फ्रंट व रियर में ब्लैक स्किड प्लेट्स दिए गए हैं। 

लीक तस्वीरों के बाद अब लॉन्चिंग से पहले इसकी भी कीमत लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार Harrier के Dark Edition की कीमत 16,75,755 रुपए होगी। यह कीमत हैरियर के XZ ड्यूल-टोन वेरियंट के बराबर है। आपको बता दें कि Tata Harrier का Dark Edition टॉप वेरियंट XZ पर आधारित है, यानी इसमें XZ वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। इस एसयूवी पर ग्रे हेडलैम्प इंसर्ट भी देखने को मिलेंगे। 

इंटीरियर 
इस एडिशन में इसका कैबिन पूरी तरह ब्लैक कलर में होगा, वहीं डैशबोर्ड ब्लैकस्टोन के साथ होगा। Harrier के स्टैंडर्ड वेरियंट में जहां फॉक्स वुड फिनिश दी गई हैं, डार्क एडिशन में उस जगह पर मैट ग्रे फिनिश होगी। इस नए वेरियंट में ब्लैक लेदर सीट्स के साथ डोर पैड्स और अंदर के डोर हैंडल पर भी ब्लैक फिनिश मिलेगी। 

फीचर्स
Tata Harrier में रेडियल टायर के साथ 17-इंच की अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में ट्विन स्क्रीन सेटअप मिलता है। हैरियर में 8.8 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है, इसमें 7.0 इंच का डिजिटल MID दिया गया है। इसके अलावा इसमें टाटा का मल्टीपल ड्राइव 2.0 फीचर भी मिलता है जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट मोड मिलते हैं।

सुरक्षा
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस SUV में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ABS, EBD, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एंड हिल डिसेटं कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन सिस्टम और हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट सिस्टम दिया गया है। साथ ही पिछली सीट पर Isofix चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

इंजन
इस एसयूवी में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। Tata Harrier में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 140PS का पावर औैर 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Tags:    

Similar News