हैचबैक: Tata Altroz XT वेरियंट को मिला ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, जानें कीमत

हैचबैक: Tata Altroz XT वेरियंट को मिला ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, जानें कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-27 06:31 GMT
हैचबैक: Tata Altroz XT वेरियंट को मिला ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, जानें कीमत
हाईलाइट
  • Altroz XT डीजल वेरिएंट की कीमत 8.44 लाख रुपए है
  • Tata Altroz XT वेरिएंट कीमत 6.84 लाख रुपए है
  • पहले सिर्फ XZ and XZ(O) वेरिएंट में मिलता था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz (अल्ट्रॉज) के XT वेरिएंट में नया फीचर्स शामिल किया है। यह वेरिएंट अब ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आएगा। बता दें कि Tata Altroz में पहले यह फीचर्स सिर्फ XZ and XZ(O) वेरिएंट में ही मिलता था। वहीं अब कंपनी ने इस फीचर को मिड रेंज वेरिएंट XT में उपलब्ध करा दिया है। 

बात करें इसकी कीमत की तो अच्छी बात यह ​कि नया फीचर शामिल होने के बावजूद इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Tata Altroz XT वेरिएंट (पेट्रोल) की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपए है। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 8.44 लाख रुपए है। आइए जानते हैं इस कार की खूबियां...

मारुति सुजुकी ला रही दो नई कार, एक SUV और दूसरी होगी MPV

डाइमेंशन
Tata Altroz की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm, ऊंचाई 1523 mm, व्हीलबेस 2501 mm, वजन 1150 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और बूट स्पेस 345 लीटर है। 

सेफ्टी फीचर्स 
Tata Altroz में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स के साथ सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें Isofix चाइल्ड सीट ऐंकरेज और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल फीचर स्टैंडर्ड यानी कि सभी वेरिएंट में मिलते हैं। आपको बता दें कि Tata Altroz को सुरक्षा को लेकर Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की ओर से 5 स्टार रेटिंग मिली है। 

फीचर्स
इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटो हैडलैंप्स, कर्नरिंग लाइट्स और फॉग लैंप्स, स्टीयरिंग माउटेंड कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, एंबिएंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग शॉकेट, फेब्रिक सीट्स, कूल्ड ग्लवबॉक्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

Maruti Suzuki Ignis Zeta वेरिएंट को मिला स्मार्टप्ले स्टूडियो, कीमत 5.98 लाख रुपए

पावर और स्पेशिफिकेशन
Tata Altroz में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1199cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 Rpm पर 86 Bhp की पावर 3300 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1497cc का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 4000 Rpm पर 90 Bhp की पावर और 1250 - 3000 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Tags:    

Similar News