बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 और सुजुकी इंट्रूडर कौन है सबसे बेहतर ?
बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 और सुजुकी इंट्रूडर कौन है सबसे बेहतर ?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसका सीधा मुकाबला सुजुकी इंट्रूडर से है। ये दोनों ही सस्ती बाइक है। ऐसे में लोगों के पास दोनों बाइक में कौन-सी खरीदे यह एक बड़ा प्रश्न है। ऐसे में हम आपको दोनों ही बाइक्स के स्पेसिफिकेशन बता रहे है। जिससे आपको बाइक खरीदने में आसानी होगी।
बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160
बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 में डीचीएसआई इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 पीएस की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 13.5 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है और सिंगल एबीएस चैनल लगा है। वहीं रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक यूनिट दी गई है। बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 82,253 रुपए है। बजाज अवेंजर स्ट्रीट के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ 130 मिलीमीटर का फॉर्क ट्रेवल दिया गया है। इसके रियर में ट्विन शॉक्स दिया गया है। इस बाइक की लंबाई 2210 मिलीमीटर, चौड़ाई 806 मिलीमीटर और ऊंचाई 1070 मिलीमीटर है।
सुजुकी इंट्रूडर
सुजुकी इंट्रूडर में पावर के लिए 154.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूस्ड, चार-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी दिल्ली एकस-शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपए है। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस सेटअप दिया गया है। सुजुकी इंट्रूडर के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉक्स दिए गए हैं। इस बाइक की लंबाई 2130 मिलीमीटर, चौड़ाई 805 मिलीमीटर और ऊंचाई 1095 मिलीमीटर है। सुजुकी इंट्रूडर ग्राउंड क्लियरेंस 170 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1405 मिलीमीटर है।