ड्यूल-टोन कलर में लॉन्च हुई Tata Harrier, कीमत 16.76 लाख
ड्यूल-टोन कलर में लॉन्च हुई Tata Harrier, कीमत 16.76 लाख
- Tata Harrier में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है
- ड्यूल टोन कलर ऑप्शन सिर्फ एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ में मिलेगा
- मोनो-टोन कलर वाले XZ वेरियंट से 20 हजार रुपए अधिक है कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ड्यूल-टोन कलर में आने वाली कार युवाओं को काफी पसंद आती हैं, ग्राहकों की पसंद को देखते हुए अब तक कई कंपनियों ने अपने वाहनों को ड्यूल-टोन कलर में पेश किया है। अब देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी Tata Harrier को भी ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। हालांकि ड्यूल टोन कलर ऑप्शन सिर्फ एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ में मिलेगा।
कीमत
Tata Harrier के ड्यूल टोन कलर वेरिएंट की कीमत 16.76 लाख रुपए रखी गई है। देखा जाए तो यह कीमत स्टैंडर्ड मोनो-टोन कलर वाली हैरियर के XZ वेरियंट से 20 हजार रुपए अधिक है। एसयूवी Tata Harrier में ड्यूल-टोन कलर के दो ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एक ब्लैक रूफ के साथ कैलिस्टो कॉपर और दूसरा ब्लैक रूफ के साथ ऑर्कस वाइट है।
पहले ये कलर मौजूद
आपको बता दें कि यह एसयूवी कैलिस्टो कॉपर, एरियल सिल्वर, थर्मिस्टो गोल्ड, टेलेस्टो ग्रे और ऑर्कस वाइट कलर में उपलब्ध है। इनमें ऑर्कस वाइट सिर्फ हैरियर के बेस वेरियंट XE में मिलता है। बता दें कि कि SUV Harrier टाटा कंपनी की पहली कार है, जिसमें कंपनी की IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि यह SUV सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही उपलब्ध है। इसे चार वेरिएंट्स - XE, XM, XT और XZ में उपलब्ध है।
फीचर्स
Tata Harrier में रेडियल टायर के साथ 17-इंच की अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में ट्विन स्क्रीन सेटअप मिलता है। हैरियर में 8.8 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है, इसमें 7.0 इंच का डिजिटल MID दिया गया है। इसके अलावा इसमें टाटा का मल्टीपल ड्राइव 2.0 फीचर भी मिलता है जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट मोड मिलते हैं।
सुरक्षा
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस SUV में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ABS, EBD, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एंड हिल डिसेटं कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन सिस्टम और हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट सिस्टम दिया गया है। साथ ही पिछली सीट पर Isofix चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन
Tata Harrier में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 140PS का पावर औैर 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।