Auto Expo 2020: Kia Seltos को टक्कर देने आ रही है Skoda vision in, जानें इसके बारे में

Auto Expo 2020: Kia Seltos को टक्कर देने आ रही है Skoda vision in, जानें इसके बारे में

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-04 02:57 GMT
हाईलाइट
  • इस कार में दो इंजन विकल्प मिलेंगे
  • डीजल इंजन में नहीं आएगी ये एसयूवी
  • हाल ही में कंपनी ने टीजर जारी किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉक्सवैगन समूह की सहायक कंपनी Skoda (स्कोडा) अपनी नई कॉन्सेप्ट एसयूवी पर काम कर रही है। जिसे कंपनी इस माह आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी। इस एसयूवी को कोडनेम Skoda vision in (स्कोडा विजन इन) दिया गया है। बता दें कि बीते साल में कंपनी ने इस कार का स्केच जारी किया था, जकि हाल ही में इसका नया टीजर जारी किया है।

टीजर देखकर पता चलता है कि यह एसयूवी अग्रेसिव लुक के साथ काफी स्टाइलिश है। वहीं जानकारों का मानना है कि यह कार भारतीय बाजार में मौजूद Kia Motors (किआ मोटर्स) की कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos (सेल्टॉस) को टक्कर देगी। 

नई टेक्नोलॉजी के साथ आएगी Hyundai Tucson और Creta एसयूवी

प्लेटफार्म
स्कोडा की यह नई एसयूवी MQB A0 प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी। बता दें, इसी प्लेटफार्म का प्रयोग कंपनी ग्लोबल मार्केट में किया करती है। Vision IN कंपनी की इस प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाने वाला पहली कार होगी।  

नेक्स्ट जनरेशन Hyundai Creta का डिजाइन स्कैच जारी

 

Tags:    

Similar News