Automobile: भारत में लॉन्च होगी Porsche 911 Turbo S, जानें कीमत और डिटेल्स
Automobile: भारत में लॉन्च होगी Porsche 911 Turbo S, जानें कीमत और डिटेल्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी पोर्श इंडिया (Porsche India) ने अपनी कार 911 टर्बो एस (911 Turbo S) को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है। कंपनी ने कार की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3 करोड़ 8 लाख रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इस पावरफूल स्पोर्ट्स कार के फीचर्स के बारे में:
इंजन
पोर्श 911 टर्बो एस में 3.8 लीटर, 6 सिलेंडर ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। इंजन 6,750 आरपीएम पर 641 बीएचपी का पावर पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार 2.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पी़ड 330 किमी प्रति घंटा है।
डायमेंशन
पिछले मॉडल की तुलना में कार की चौड़ाई 45 एमएम तक बढ़ गई है। ड्राइविंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए चेसिस को 10 एमएम तक नीचे कर दिया है। कार में सिग्नेचर 911 सिल्हूट के साथ एलईडी हेडलैम्प्स, बड़े एयर इंटेक्स और रियर स्पॉइलर मिलते हैं। वहीं 911 टर्बो एस के फ्रेंट में कूलिंग को कंटोल करने लिए एयर फ्लैप और रियर में नए बड़े विंग्स मिलते है।
इंटीरियर
911 टर्बो एस कार के केबिन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। जिसमें पूरी तरह लैदर इंटीरियर और कार्बन ट्रिम के साथ सिल्वर एक्सेंट मिलता है। कार की डैशबोर्ड पर नया 10.9 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। जैसे जीटी स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील और बोस सराउंड साउंड सिस्टम भी दिया है। कार में एडजस्ट करने वाली स्पोर्ट्स सीटें भी मिलती हैं।