SUV: नई Mahindra Thar की लॉन्च से पहले कीमतें हुईं लीक, यहां देखें किस वेरिएंट का कितना दाम
SUV: नई Mahindra Thar की लॉन्च से पहले कीमतें हुईं लीक, यहां देखें किस वेरिएंट का कितना दाम
- टॉप वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपए होगी
- दो मॉडल AX और LX में उपलब्ध होगी एसयूवी
- शुरुआती कीमत 9.75 लाख रुपए हो सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी Mahindra Mahindra (महिन्द्रा एंड महिन्द्रा) ने बीते माह अपनी नई ऑफ-रोड एसयूवी Thar (थार) 2020 को पेश किया था। जिसे 2 अक्टूबर 2020 को भारतीय बाजार में ब्रिकी के लिए लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही इसकी कीमतों का खुलासा हो गया है। प्राइस लिस्ट सोशल मीडिया पर लीक हुई है। जिसके अनुसार Mahindra Thar की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपए होगी, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 12.49 लाख रुपए तक जाएगी।
आपको बता दें कि नेक्स्ट जेनरेशन Thar पिछली जेनरेशन के मुकाबले काफी बड़ी है। इस एसयूवी को कंपनी ने लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया है। नई Mahindra Thar दो वैरिएंट AX और LX में उपलब्ध होगी।
Mahindra Bolero B2 भारत में हुई लॉन्च, जानें इस सस्ते वेरिएंट की कीमत
सभी वेरिएंट की कीमत
Gaadiwaadi.com की रिपोर्ट के अनुसार Mahindra Thar के AX मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.75 लाख रुपए होगी। वहीं इसके AX मैनुअल डीजल वेरिएंट की कीमत 10.49 लाख रुपए, AX ऑप्शनल कनर्वटिबल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.25 लाख रुपए, AX ऑप्शनल कनर्वटिबल डीजल की कीमत 10.99 लाख रुपए, LX मैनुअल डीजल वेरिएंट की कीमत 11.20 लाख रुपए, LX ऑटो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपए और LX ऑटो डीजल की कीमत 12.25 लाख रुपए हो सकती है।
रंग
यह एसयूवी 6 रंग विकल्पों रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नापोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकऑन बेज में उपलब्ध होगी। भारत में थार कई छत विकल्पों हार्ड टॉप, सॉफ्ट टॉप और पहली बार कन्वर्टिबल टॉप में भी उपलब्ध होगी।
Tata Nexon EV ने मारी बाजी, बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार
इंजन और पावर
2020 Mahindra Thar में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है। पहला 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है और दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है। इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।