जानें इस दमदार बाइक की खासियत और कीमत

नई बजाज पल्सर 250 जानें इस दमदार बाइक की खासियत और कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-29 12:05 GMT
जानें इस दमदार बाइक की खासियत और कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर के नए 2021 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पल्सर 250 को बाजार में उतारा है, जिसमें काफी सारे बदलाव किए गए हैं। यह बाइक पहले से अधिक आ​कर्षित है और इसमें कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। 

नई पल्सर बाइक्स को नए इंजन और प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बात करें कीमत की तो, 2021 बजाज पल्सर को 1.38 लाख (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ बाजार में उतारी गई है। आइए जानते हैं इस बाइक की खासियत के बारे में...

नई पल्सर 250 में प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट दी गई है, जो कि रिवर्स-बूमेरांग एलईडी डीआरएल से घिरी हुई है। इसमें नया डिस्प्ले कंसोल मिलता है। बाइक में एक गियर-शिफ्ट इंडिकेटर और "डिस्टेंस टू एम्प्टी रीडआउट" फीचर दिया गया है। इसमें नए फीचर के रूप में यूएसबी चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है। 

पल्सर 250 में 250 cc BS6 DTS-i ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 21.5 Nm के पीक टॉर्क के साथ 24.5 PS की पावर देता है। बेकिंग के लिए इसमें 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर बड़े-डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News