मुकेश अंबानी के पास है भारत की सबसे महंगी रॉल्स रॉयस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
जन्मदिन विशेष मुकेश अंबानी के पास है भारत की सबसे महंगी रॉल्स रॉयस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
- कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे सफल और अमीर उद्योगपतियों में शुमार और रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आज 65 साल के हो गए हैं। मुकेश को भारत में अमीरी का दूसरा नाम कहा जाता है। मुकेश अंबानी अपनी मेहनत के बल पर इतनी शानदार और लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। देश के सबसे अमीर आदमी के तौर पर मशहूर मुकेश अंबानी महंगी गाड़ियों के शौकीन भी हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले भारत की सबसे महंगी रॉल्स रॉयस की कार खरीदी थी।
आपको बता दें कि, मुकेश अंबानी की रॉल्स रॉयस कार की कीमत करोड़ों में है। रिपोर्ट के अनुसार, ये एक अल्ट्रा-लक्जरी रॉल्स रॉयस हैचबैक कार है। आरटीओ अधिकारियों के अनुसार, यह देश में अब तक की सबसे महंगी कार खरीद में से एक है। तो आइए जानते हैं इस कार की कीमत और खासियत...
रॉल्स रॉयल कलिनन
मुकेश अंबानी के पास रॉल्स रॉयल कलिनन कार है। वैसे तो इस कार को 2018 में पहली बार 6.95 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन जानकारों का कहना है कि, कस्टमाइज्ड मॉडिफिकेशन से इस कार की कीमत काफी बढ़ जाती है। वहीं मुकेश अंबानी RIL (Reliance Industries Limited) ने जिस पेट्रोल मॉडल कार को ने 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई के तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पंजीकृत कराया। उस का की कीमत 13.14 करोड़ रुपए थी।
कितनी खास है ये कार
यह कार एल्युमीनियम स्पेस फ्रेम आर्किटेक्चर पर आधारित है। इस कार को "द आर्किटेक्चर ऑफ लग्जरी" भी कहा जाता है। इस कार की लंबाई 5341 मिमी, चौड़ाई 2000 मिमी और व्हीलबेस 3295 मिमी है। इसमें 560 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोलफॉग लाइट्स व फ्रंट अलॉय व्हील्स जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इंजन और पावर
इस कार की पावर की बात करें तो रॉल्स रॉयल कलिनन में 6.75-लीटर V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 571PS पर 850Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एसयूवी के चारों पहियों में ड्राइव सिस्टम के माध्यम से इलेक्ट्रिक सप्लाई होती है।