MG Hector SUV का 7 सीटर वेरिएंट, जानें कब होगा लॉन्च
MG Hector SUV का 7 सीटर वेरिएंट, जानें कब होगा लॉन्च
- Hector का 7 सीटर वेरिएंट 2020 के पहले लॉन्च हो सकता है
- MG Motor India अगले दो सालों में 4 नई SUV लॉन्च करेगा
- फिलहाल भारत में Hector SUV 5 सीटर वेरिएंट के साथ आती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश कंपनी MG Motor अपनी नई Hector SUV के 7 सीटर मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इसको लेकर लगातार खबरें आती रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक MG Motor India अगले दो सालों में भारत में 4 नई SUV लॉन्च करेगा। इनमें Hector का 7 सीटर वेरिएंट भी शामिल है, जिसे इस साल के अंत या अप्रैल 2020 के पहले लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि फिलहाल भारत में कंपनी का पहला प्रॉडक्ट Hector SUV के रूप में देखने को मिला है, जो 5 सीटर है। फिलहाल इस एसयूवी की बुकिंग 30,000 से ज्यादा रिसीव की जा चुकी है। बात करें कीमत की तो भारत में हेक्टर की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपए है।
7 सीटर Hector
चूंकि मौजूदा मॉडल में 587 लीटर का Boot स्पेस दिया गया है। ऐसे में Hector में आसानी से 7 सीटर का ऑप्शन दिया जा सकता है। SUV Hector का 7 सीटर वेरियंट Baujon 530 SUV पर आधारित होगा जो चाइनीज मार्केट में पहले से उपलब्ध है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कि इस SUV के 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 25 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है।
MG Hector
वर्तमान में भारत में मौजूद MG Hector में कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। ये AI इनेबल्ड कार है। इसमें एडवांस्ड कनेक्टिविटी सिस्टम "i-Smart नेक्स्ट-जनरेशन सिस्टम" दिया गया है। ये एक कम्पलीट इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन है, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयरस, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्स शामिल हैं। i-Smart कनेक्टिविटी सिस्टम एंडवांस्ड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट ऐप, बिल्ट-इन-ऐप्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्मार्ट फीचर्स, वॉयस असिस्टेंट और इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
इसका केबिन काफी प्रीमियम दिखता है, इसमें 10.4 इंच की बड़ी टच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें सनरूफ और मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। एलईडी हेडलाइट्स के साथ एक रिमोट भी दिया गया है जिससे आप बड़ी स्क्रीन को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट्स के साथ 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है।
सेफ्टी
सेफ्टी के लिए Hector में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। स्मार्ट वेरियंट में 4 एयरबैग्स और शार्प में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।
इंजन
पावर की बात करें तो MG Hector में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर का डीजल इंजन है, यह इंजन 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। इसमें सिर्फ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।
माइलेज
कंपनी का दावा है कि Hector के पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरियंट का माइलेज 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल-मैन्युअल वेरियंट का माइलेज 14.16 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरियंट का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है।