Booking Open: MG Hector Plus की बुकिंग हुई शुरू, देना होगी इतनी राशि

Booking Open: MG Hector Plus की बुकिंग हुई शुरू, देना होगी इतनी राशि

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-07 04:45 GMT
Booking Open: MG Hector Plus की बुकिंग हुई शुरू, देना होगी इतनी राशि
हाईलाइट
  • MG Hector Plus में तीन इंजन विकल्प मिलेंगे
  • इसकी बुकिंग राशि 50
  • 000 रुपए तय की है
  • हाल ही में इसका वीडियो टीजर किया गया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा में बनी रहने वाली मॉरिस गैराज (MG Motor India) की अपकमिंग एसयूवी Hector Plus (हेक्टर प्लस) की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग राशि 50,000 रुपए तय की है। यदि आप इस एसयूवी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं इसे आसानी से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।  

आपको बता दें कि भारत में सबसे पहले इस एसयूवी को Auto Expo 2020 में पेश किया गया था। वहीं हाल ही में इसका वीडियो टीजर किया गया। साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी के बारे में जानकारी दी है कि इसमें कैसे फीचर्स दिए गए हैं और कौन से इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में...

MG Hector Plus का टीजर वीडियो जारी, मिली इंटीरियर की झलक

फीचर्स
सबसे पहले बात करें MG Hector Plus मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो यह भी 5 सीटर Hector की तरह ही एक कनेक्टिड कार होगी। इसमें भी 10.24 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। Hector Plus को iSmart कनेक्टिड कार टेक्नोलॉजी मिलेगी और यह 55 फीचर्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी। इसमें MG का ‘Smart Swipe" सिस्टम दिया जाएगा, जो कि मॉरिस गैराज की कार में पहली बार देखने को मिलेगा।

इंजन और पावर
MG Hector Plus में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इनमें पहला 1956cc का डीजल BS6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 3750 Rpm पर 167.67 Hp की पावर और 1750-2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1451cc का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 5000 Rpm पर 141 Hp की पावर और 1600-3600 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें DCT ट्रांसमिशन दिया जाएगा। 

Skoda Rapid 1.0 TSI का ऑटोमैटिक वेरिएंट भारत में सितंबर में होगा लॉन्च

जबकि Hector Plus में तीसरा 1451cc का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड के साथ बेल्ट स्टार्टर जेनरेटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया मिलेगा। यह इंजन 5000 Rpm पर 141 Hp की पावर और 1600-3600 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Tags:    

Similar News