Mercedes-AMG GLE 53 Coupe भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Mercedes-AMG GLE 53 Coupe भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-24 05:11 GMT
Mercedes-AMG GLE 53 Coupe भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • इस कार की बुकिंग पहले से शुरू हो चुकी है
  • इसकी एक्स शोरूम
  • कीमत 1.20 करोड़ रुपए है
  • यह देश में पहला एएमजी 53 सीरीज मॉडल है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की दिग्गज और लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) ने भारत में नई AMG GLE 53 Coupe (एएमजी जीएलई 53 कूप) कार को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम, कीमत 1.20 करोड़ रुपए रखी गई है। यह कार भारत में Mercedes-AMG GLE 43 Coupe की जगह लेगी। 

बता दें कि Mercedes-AMG GLE 53 Coupe देश में लॉन्च होने वाला पहला एएमजी 53 सीरीज मॉडल है। इसकी बुकिंग पहले से ही सभी मर्सिडीज-बेंज इंडिया डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। 

Toyota Urban Cruiser भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

एक्सटीरियर
Mercedes-AMG GLE 53 Coupe डिजाइन के मामले में काफी हद तक स्टैंडर्ड जीएलई कूप एसयूवी के जैसी ही है। हालांकि इसमें बड़े एयर इंटेक के साथ न्यू डिजाइन बम्पर और फ्रंट में एएमजी-स्पेसिफिक रेडिएटर ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर और ब्लैक क्रोम वाली क्वाड टेल पाइप्स के साथ रियर डिफ्यूजर भी दिया गया है। इस कार में 20 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

ग्राहकों को इसमें 21-इंच के अलॉय व्हील्स को चुनने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को एएमजी नाइट पैकेज चुनने का विकल्प भी मिलेगा,  जिसमें हीट-इंसुलेटिंग, डार्क टिंटेड विंडो और फ्रंट स्प्लिटर, फ्रंट एप्रन टिप, डिफ्यूज़र और बाहरी एयर इनलेट शामिल हैं।

इंजन और पावर 
इस कार में 3.0-लीटर का ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है। यह इंजन 435 bhp की मैक्सिमम पावर और 520 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 9-स्पीड AMG स्पीड शिफ्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 48-वॉल्ट माइल्ड-हाईब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसमें 22 bhp और 250 Nm का अतिरिक्त पावर आउटपुट मिलता है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। 

Honda जल्द उठाएगी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा, टीजर में दिखा स्टाइलिश फ्रंट लुक

स्पीड 
यह एसयूवी महज 5.3 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इनसे मुकाबला
भारतीय बाजार में Mercedes-AMG GLE 53 Coupe का सीधा मुकाबला Porsche Cayenne Coupe (पोर्श केयेन कूप) और BMW X6 M (बीएमडब्ल्यू एक्स 6 एम) से होगा।

Tags:    

Similar News