Car: Maruti Suzuki S-Presso ने पार किया 75000 बिक्री का आंकड़ा, कंपनी ने दी जानकारी
Car: Maruti Suzuki S-Presso ने पार किया 75000 बिक्री का आंकड़ा, कंपनी ने दी जानकारी
- एक साल का बिक्री का आंकड़ा सामने आया
- पेट्रोल और सीएनजी इंजन में उपलब्ध है कार
- बीते सितंबर में कार को लॉन्च किया गया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने बीत साल सितंबर माह के आखिर में अपनी मिनी एसयूवी S-Presso को लॉन्च किया था। इस हैचबैक कार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने घोषणा की है कि लॉन्च के बाद से एक साल में S-Presso ने 75,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
Maruti S-Presso की कीमत 3.69 लाख से 4.91 लाख रुपए के बीच है। यह चार वेरियंट लेवल- Standard, LXI, VXI, और VXI+ और 6 कलर्स में उपलब्ध है। यह कार सिर्फ पेट्रोल और सीएनजी इंजन में उपलब्ध है।
2020 Mahindra Thar भारत में हुई लॉन्च
डायमेंशन
Maruti Suzuki S-Presso की लंबाई 3565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1520 मिलीमीटर, ऊंचाई 1549 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2380 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है।
पावर और माइलेज
S-Presso में 1.0-लीटर का नया BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68PS पावर और 90NM का टॉर्क देता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) के साथ है। एक लीटर में यह कार 21.7 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
Renault ने पेश किया Kwid का Neotech Edition
10 से अधिक सेफ्टी फीचर्स
इस कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स खास हैं। टॉप वर्जन में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स मिलेंगे।