Auto Expo 2020: Maruti Suzuki Futuro-E से जल्द उठेगा पर्दा, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Auto Expo 2020: Maruti Suzuki Futuro-E से जल्द उठेगा पर्दा, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-24 09:30 GMT
Auto Expo 2020: Maruti Suzuki Futuro-E से जल्द उठेगा पर्दा, मिलेंगे दमदार फीचर्स
हाईलाइट
  • इस कार का नाम Maruti Suzuki Futuro-E बताया गया है
  • ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च हो सकती है नई इलेक्ट्रिक एसयूवी
  • रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) जल्द ही अपनी फ्यूचर SUV से पर्दा उठा सकती है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Futuro-E (फ्यूचुरो -ई) को Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) में पेश कर सकती है। 

रिपोर्ट की मानें तो यह मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि Maruti Suzuki ने पिछले दिनों ही इस फ्यूचर इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन रिवील किया है। 

MG Motor की ये इलेक्ट्रिक एसूयवी भारत में हुई लॉन्च

डिजाइन
Maruti की इस इलेक्ट्रिक SUV-Coupe कार का डिजाइन प्रीमियम नजर आता है। इसके फ्रंट पैनल में हेडलाइट दिखाई दे रही हैं, जो कि काफी स्टाइलिश हैं। वहीं इसके बैक लाइट डिजाइन काफी हद तक कंपनी की Vitara Brezz (विटारा ब्रेजा) की तरह हैं।

रिपोर्ट की मानें तो की आने वाली इस अप​कमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को जियो ऑर्गेनिक स्ट्रक्चर के तहत डिजाइन किया जा सकता है। वहीं पावर की बात करें तो कंपनी इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग कर सकती है। हालांकि, इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 

Kia Carnival की सिर्फ 1 दिन में बुक हुई 1410 यूनिट्स

इलेक्ट्रिक Wagon R
आपको बता दें कि Maruti के अपनी पॉपुलर हैचबैक Wagon R (वैगन आर) के इलेक्ट्रिक वर्जन पर  काम कर रही है। जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को बीते साल टेस्ट किया गया था, वहीं कंपनी की नई इलेक्ट्रिक को कई बार स्पॉट भी किया गया था। जिसको लेकर कई नए लीक्स सामने आए।

रिपोर्ट के मुताबिक Wagon R EV एसी चार्जर से करीब 7 घंटे में फुल चार्ज होगी। वहीं फास्ट डीसी चार्जर से यह कार 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। इस कार के  इलेक्ट्रिक वर्जन में मॉजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर दिया जाएगा, जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News