आ गई नई मारुति सुजुकी अर्टिगा, नए इंजन के साथ मिले ये धांसू फीचर्स
नई एमपीवी आ गई नई मारुति सुजुकी अर्टिगा, नए इंजन के साथ मिले ये धांसू फीचर्स
- एमपीवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.35 लाख रुपए है
- पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने शुक्रवार को नेक्स्ट जेनरेशन की अर्टिगा (2022 Ertiga) लॉन्च कर दी है। इस एमपीवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.35 लाख रुपए है। वहीं इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 12.79 लाख रुपए तक जाती है। खास बात यह कि कंपनी ने पहली बार अर्टिगा के टॉप मॉडल ZXi के साथ CNG विकल्प पेश किया है।
कंपनी ने इस 7-सीटर MPV को फ्रेश लुक देने के लिए इसमें कई सारे बदलाव किए हैं। ऐसे में यह देखने में पुरानी अर्टिगा के मुकाबले काफी अलग और अट्रैक्टिव है। आपको बता दें कि, मारुति ने अर्टिगा को पहली बार भारत में 2012 में लॉन्च किया था। देश में अब तक 7,50,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
वेरिएंट और फीचर्स
2022 Maruti Suzuki Ertiga को 11 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें वीएक्सआई, जैडएक्सआई और जैडएक्सआई प्लस को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिला है, वहीं दो वेरिएंट्स के साथ CNG विकल्प भी उपलब्ध है। इस MPV में नया 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो कि सुजुकी कनेक्ट और अमेजॉन ऐलेक्सा को सपोर्ट करती है। डैशबोर्ड पर टीक वुडन फिनिश दिया गया है, वहीं सीट पर दो रंगों वाली अपहोल्स्ट्री दी गई है। बीच की कतार वाली सीट को फोल्ड किया जा सकता है।
इंजन और पावर
नई अर्टिगा में एडवांस्ड के-सीरीज डुअल वीवीटी इंजन दिया है जो कि पिछले इंजन के मुकाबले बहुत किफायती है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ अब नया 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया गया है। साथ ही ऑटोमैटिक मॉडल में पैडल शिफ्टर्स भी मिलेंगे।
बात करें माइलेज की तो न्यू जेनरेशन Maruti Suzuki Ertiga 2022 पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जबकि सीएनजी मोड में नई अर्टिगा का माइलेज 26.11 किमी प्रति किलोग्राम है।