ऑटो: Maruti Suzuki ने इन कारों की 10,000 रुपए तक कीमत बढ़ाई

ऑटो: Maruti Suzuki ने इन कारों की 10,000 रुपए तक कीमत बढ़ाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-28 06:11 GMT
ऑटो: Maruti Suzuki ने इन कारों की 10,000 रुपए तक कीमत बढ़ाई
हाईलाइट
  • अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से कारों की कीमत बढ़ी
  • कच्चे माल की कीमत बढ़ने के कारण बढ़ाए दाम
  • नई कीमतें 27 जनवरी
  • 2020 से लागू हो गई हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने अपनी कई कार मॉडल की कीमतें बढ़ा दी हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने यह जानकारी हाल ही में दी है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी की ओर से सिलेक्टेड मॉडल्स की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कंपनी अलग-अलग मॉडल्स की कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी की है। 

मारुति सुजुकी ने कारों की कीमत में 10,000 रुपए तक बढ़ाई गई हैं। कंपनी के अनुसार नई कीमतें 27 जनवरी, 2020 से लागू हो गई है। कारों के दाम में इस बढ़ोतरी की क्या है वजह, आइए जानते हैं...

Maruti Suzuki ने Alto BS6 का CNG वेरिएंट किया लॉन्च

इसलिए बढ़ी कीमत
इस संबंध में मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि बढ़ती लागत की भरपाई के लिए कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है। कंपनी के अनुसार पिछले एक साल में विभिन्न कच्चे माल यानी कल-पुर्जों की लागत बढ़ने के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव  पड़ा है। ऐसे में कंपनी अतिरिक्त लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर भी डाला गया है। अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से कारों की कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) 0 से लेकर 4.7 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है। 

इन मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी, जानें एक्सशोरूम कीमतें... 

मॉडल 

इतनी बढ़ी कीमत

Maruti Suziki  Alto (ऑल्टो)                        

6,000 से 9,000 रुपए 

Maruti Suziki  S- presso (एस प्रेसो)  

1,500 से 8,000 रुपए

Maruti Suziki  Wagon R (वैगन आर)  

1,500 से 4,000 रुपए

Maruti Suziki  Ertiga (अर्टिगा)

4,000 से 10,000 रुपए

Maruti Suziki  Baleno (बलेनो)    

3,000 से 8,000 रुपए

Maruti Suziki  XL6 (एक्सएल6)  

 5,000 रुपए तक की वृद्धि

इस दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Maruti Suzuki Ciaz

इन दो डीलरशिप से होती है बिक्री
मारुति अपनी कारों को दो डीलरशिप- अरीना और नेक्सा से बेचती है। नेक्सा कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप है, जिससे Ignis, Baleno, Ciaz, S-Cross और XL-6 बेची जाती हैं। वहीं, अरीना डीलरशिप से कंपनी Alto, Alto K10, Celerio, Celerio X, WagonR, Swift, Dzire, S-Preso, Brezza, Ertiga और Eco वैन बेचती है।

इस कीमत की कारें हैं कंपनी के पास
कंपनी शुरूआती स्तर की Alto कार, जिसकी कीमत 2.89 लाख रुपए है से लककर XL-6 कार बेचती है, जिसका दाम 11.47 लाख रुपए (दिल्ली में एक्स-शोरूम) है। 

Tags:    

Similar News