BS6: नए इंजन के साथ आई Maruti Suzuki CelerioX, जानें कीमत 

BS6: नए इंजन के साथ आई Maruti Suzuki CelerioX, जानें कीमत 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-30 06:15 GMT
BS6: नए इंजन के साथ आई Maruti Suzuki CelerioX, जानें कीमत 
हाईलाइट
  • Maruti CelerioX में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं
  • इस कार की कीमत 4
  • 90
  • 100 रुपए रखी गई है
  • इसमें 3-सिलिंडर वाला 1.0-लीटर इंजन दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India (मारुति सुजुकी इंडिया) ने अपनी हैचबैक कार CelerioX (सेलेरियो एक्स) का BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि BS6 अपडेटेड CelerioX अब BS4 वेरिएंट की तुलना में अधिक महंगी है।  

इसकी शुरुआती कीमत 4,90,100 रुपए रखी गई है। देखा जाए तो यह कीमत BS4 वेरिएंट से 15,000 रुपए अधिक है। आइए जानते हैं कितनी खास है ये कार...

नई Skoda Karoq भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा सिर्फ पेट्रोल इंजन

इंजन 
Maruti Suzuki CelerioX BS6 में K-सीरीज का 3-सिलिंडर वाला 1.0-लीटर इंजन दिया गया है। यह इंजन 68 bhp का पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। साथ ही यह कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ भी उपलब्ध है। 

फीचर्स 
इस कार में पावर स्टीरिंग, सेंट्रल डोर लॉक, इलेक्ट्रिक विंडो, इंटीग्रेटेड रियर हैडरेस्ट, डे नाइट आईआरवीएम, रियर सीट स्प्लिट, को-ड्राइवर वेनिटि मिरर इन सनवाइजर और मैनुअल एसी, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Toyota ला रही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई

सुरक्षा
बात करें सुरक्षा फीचर्स की तो इस कार में डुअल एयरबैग, ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, पैडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

डायमेंशन
Maruti Suzuki CelerioX BS6 की लंबाई 3715 mm, चौड़ाई 1635 mm, ऊंचाई 1565 mm और व्हीलबेस 2425 mm है। वहीं इसमें 235 लीटर की लगैज कैपेसिटी दी गई है, जबकि इसका 35 लीटर की टैंक कैपेसिटी दी गई है। 

Tags:    

Similar News