अपकमिंग: मारुति सुजुकी ला रही दो नई कार, एक SUV और दूसरी होगी MPV
अपकमिंग: मारुति सुजुकी ला रही दो नई कार, एक SUV और दूसरी होगी MPV
- एक मॉडल एसूयवी के रूप में लॉन्च होगा
- नेक्सा के तहत पेश करेगी दो नए मॉडल
- मारुति की दूसरी नई कार एमपीवी होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) जल्द अपने नए मॉडल बाजार में उतारेगी। इन सबमें एसयूवी खास होगी, जो भारतीय बाजार में मौजूद Kia Seltos (किआ सेल्टॉस) और Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) को टक्कर देगी। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी नेक्सा प्रॉडक्ट्स की रेंज को आगे बढ़ाते हुए नई दो कारें पेश करेगी। इनमें एक मिड साइज एसयूवी और एक प्रीमियम 7 सीटर MPV शामिल है।
आगामी एसयूवी को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि नई कॉम्पैक्ट SUV टोयोटा की Raize SUV पर आधारित होगी। जबकि कंपनी की नई C सेगमेंट MPV टोयोटा B560 पर आधारित होगी।
Maruti Suzuki Ignis Zeta वेरिएंट को मिला स्मार्टप्ले स्टूडियो, कीमत 5.98 लाख रुपए
इसके अलावा बात करें नई MPV की तो यह कंपनी की पॉप्युलर एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा से ऊपर प्लेस की जाएगी। हालांकि कंपनी नई MPV की कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट की मानें तो मारुति की आगामी MPV बाजार में मौजूद Toyota Innova Crysta (टोयोटा इनोवा क्रिस्टा) का अफोर्डेबल विकल्प हो सकती है। दोनों कारों में से मारुति पहले अपनी एसयूवी को बाजार में उतारेगी। इसके बाद अपनी एमपवी को बाजार में उतारेगी।