ऑटो: Mahindra XUV300 को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली, बनी देश की सबसे सुरक्षित कार
ऑटो: Mahindra XUV300 को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली, बनी देश की सबसे सुरक्षित कार
- Tata Nexon और Tata Altroz को मिली है 5 स्टार रेटिंग
- XUV300 को 17 पॉइंटस में से 16.42 पॉइंट्स मिले हैं
- चाइल्ड प्रोटैक्शन में 49 पॉइंट्स में से 37.44 पॉइंट मिले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी Mahindra Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 300 (एक्सयूवी 300) को बीते साल में लॉन्च किया था। कंपनी ने साल के आखिर में इसे अपने पहले BS6 वाहन के रूप में बाजार में उतारा। अब XUV 300 देश की सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हो गई है। दरअसल, इस एसयूवी को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है।
बता दें कि ग्लोबल NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में अब तक कई भारतीय कारों को 5 स्टार और 4 स्टार की रेटिंग मिली हैं, जिसमें Tata Nexon (टाटा नेक्सॉन) और Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज) भी शमिल हैं।
क्रैश टेस्ट में इतने पाइंट
NCAP (न्यू कार अस्सेस्मेंट प्रोग्राम क्रैश टेस्ट) द्वारा टेस्ट की गई रेटिंग में Mahindra XUV 300 सभी भारतीय कारों में सबसे सुरक्षित कार के रूप में सामने आई है। इस टेस्ट में XUV 300 को 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस टेस्ट में Mahindra XUV300 को 17 पॉइंटस में से 16.42 पॉइंट्स मिले हैं। जिसमें चाइल्ड प्रोटेक्शन की बात करें तो इसमें भी 4 स्टार की रेटिंग मिली है। यहां XUV300 को 49 पॉइंट्स में से 37.44 पॉइंट मिले हैं।
सुरक्षा फीचर्स
यहां बात करें XUV300 में दिए जाने वाले सुरक्षा फीचर्स की तो इसमें दो फ्रंट एयरबैग्स, सहित टॉप वेरिएंट में 7-एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और साइड इम्पैक्ट एयरबैग भी मिलते हैं। इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर दिया गया है।
इंजन और पावर
Mahindra XUV300 BS6 कम्प्लायंट में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,000 rpm पर 110 bhp की पावर और 2,000-3,500 rpm पर 200 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है।
आपको बता दें कि पेट्रोल इंजन के अलावा यह एसयूवी 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन में भी उपलब्ध है। फिलहाल डीजल इंजन BS4 कम्प्लायंट है। यह इंजन 3,750 rpm पर 115 bhp की पावर और 1,500-2,500 rpm पर 300 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं।
कीमत
Mahindra XUV300 8 वेरिएंट में उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए है, जो 12 लाख रूपए तक जाती है।