2021 KTM 890 Duke से उठा पर्दा, इन शानदार फीचर्स से लैस है ये बाइक
2021 KTM 890 Duke से उठा पर्दा, इन शानदार फीचर्स से लैस है ये बाइक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी KTM (केटीएम) की बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर हैं। वहीं अब कंपनी ने अपनी अपडेटेड 2021 Duke 890 (2021 ड्यूक 890) मोटरसाइकिल से पर्दा उठा दिया है। इसे 790 Duke (790 ड्यूक ) से रिप्लेस किया जा सकता है। हालांकि नई बाइक में अधिक अपडेट देखने को नहीं मिलेंगे।
KTM 890 Duke बाइक ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि इस बाइक की कीमत इसे 8.5 लाख से 9.5 लाख रुपए तक की कीमत में आ सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस बाइक की बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी।
Royal Enfield Meteor 350 बाइक इतनी हो गई महंगी, जानें नई कीमत
लुक और डिजाइन
सबसे पहले बात करें 890 ड्यूक के लुक की तो यह काफी हद तक 790 ड्यूक से मिलता जुलता है। इसमें स्प्लिट स्लीक एलईडी हेडलैंप क्लस्टर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स, अपसेट एग्जॉस्ट के अलावा एक्सपोज्ड फ्रेम भी दिए गए हैं।
फीचर्स
वहीं इस बाइक में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU), 9-गेज एडजस्टेबल ट्रैक्शनकंट्रोल सिस्टम, डिसइन्गेजेबल एंटी व्हीली सिस्टम, थ्री लेवल, थ्रॉटल रिस्पॉन्स सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) आदि शामिल हैं। इसके अलावा इसमें लॉन्च कंट्रोल के साथ कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिनमें- रेन, स्ट्रीट, स्पोर्ट और ट्रैक शामिल हैं।
TVS Jupiter अधिक पावर के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत
इंजन और पावर
2021 Duke 890 में पावर के लिए BS6 कम्प्लायंट 889 cc, पैरलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, LC8c इंजन दिया गया है। यह इंजन 115 PS की पावर और 92 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।