बाइक: Ktm 200 Duke की कीमत में हुआ इजाफा, जानें इस बाइक की नई कीमत
बाइक: Ktm 200 Duke की कीमत में हुआ इजाफा, जानें इस बाइक की नई कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आस्ट्रिया की स्पोर्ट्स बाइक कंपनी KTM (केटीएम) की बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर हैं। इनमें कंपनी ने फरवरी माह में भारतीय बाजार में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के अनुकूल बाइक की पूरी रेंज पेश की थी। वहीं अब कंपनी ने अपनी KTM 200 Duke (केटीएम 200 ड्यूक) BS6 की कीमत में इजाफा कर दिया है। जिसके बाद इस बाइक को खरीदने के लिए आपको अधिक पैसे चुकाना पड़ेंगे।
आपको बता दें कि KTM 200 Duke की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,61,421 रुपए है। जबकि अब इस बाइक की कीमत में 4,096 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इस बाइक की नई कीमत 1.77 लाख रुपए हो गई है। आइए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में...
Triumph Tiger 900 भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
डाइमेंशन
KTM 200 Duke की सीट की ऊंचाई 810 mm, व्हीलबेस 1245 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm और कर्ब वेट 134 किलो है। जबकि इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है।
ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस बाइक के फ्रंट में 4-पिस्टन रेडिएल फिक्स्ड कैलिपर डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर डिस्क ब्रेक दिया गया है। बात करें सस्पेंशन की तो इस बाइक के फ्रंट में WP अपसाउड-डाउन Ø 43 mm सस्पेंशन दिया गया है और रियर में WP मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
TVS Victor जल्द BS6 इंजन के साथ होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव
पावर और स्पेशिफिकेशन
KTM 200 Duke में 199.5cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है। यह इंजन 6750 Rpm पर 25 Hp की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।