KTM ने 125 Duke और RC 125 की कीमत में की बढ़ोतरी की, जानें नई कीमत
KTM ने 125 Duke और RC 125 की कीमत में की बढ़ोतरी की, जानें नई कीमत
- 125 Duke की कीमत में 2
- 248 रुपए की बढ़ोतरी की गई है
- 125 Duke पिछले साल और RC 125 इसी साल लॉन्च की गई
- RC 125 की कीमत में 1
- 537 रुपए का इजाफा किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM ने अपनी दो बाइक 125 Duke और RC 125 की कीमत बढ़ा दी है। 125 Duke की कीमत में जहां 2,248 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, वहीं RC 125 की कीमत में 1,537 रुपएका इजाफा किया गया है। कीमत बढ़ने के बाद 125 Duke की कीमत 1,32,500 और RC 125 की कीमत 1,48,750 रुपए हो गई है।
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती बाइक 125 Duke को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। जिसे शानदार परफॉर्मेंस के चलते भारतीय बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वहीं KTM RC 125 एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकल है, जिसे कंपनी ने इसी साल जून माह में लॉन्च किया था।
KTM Duke 125
KTM Duke 125 में 124.7cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,500 rpm पर 14.5hp का पावर और 8,000 rpm पर 12Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
KTM Duke 125 में सिंगल चैनल ABS यूनिट दी गई है। बाइक के फ्रंट में 300 mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क है। इसमें ट्रेली फ्रेम, ऐल्युमिनियम स्विंगआर्म के साथ फ्रंट में 43MM यूएसडी फ्रॉक और रियर में 10-स्टेप अडजेस्टबेल मोनोशॉक दिया है। बाइक की सीट हाइट 818 mm और इसका वजन 148 किलोग्राम है।
KTM RC 125
KTM RC 125 में 124.7 CC, सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। यह इंजन 14.5 PS की मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
इसमें स्टील ट्रेलिस फ्रेम, अपसाइड डाउन फोर्क्स और ट्रिपल क्लैंप हैंडलबार जैसी खूबियां है। इस बाइक में ट्विन प्रोजक्टर हेडलैम्प के साथ डेटाइम रनिंग लैम्प्स और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिए गए हैं। बाइक में 300mm डिस्क सामने और 230mm डिस्क रियर में दिए गए हैं। KTM 125 Duke की तरह RC 125 में भी Bosch सिंगल चैनल ABS और रियर लिफ्ट मिटिगेशन (RLM) दिए गए हैं।