SUV: Kia Sonet वैश्विक स्तर पर हुई पेश, इस सेगमेंट में पहली बार मिले ये फीचर्स
SUV: Kia Sonet वैश्विक स्तर पर हुई पेश, इस सेगमेंट में पहली बार मिले ये फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया कंपनी Kia Motors (किआ मोटर्स) ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet (किआ सॉनेट) का वर्ल्ड प्रीमियर कर दिया है। यह एसयूवी काफी बोल्ड डिजाइन के साथ आती है और इसमें कई सारे सेगमेंट के पहले फीचर्स शामिल किए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी को पहली बार ऑटो एक्स्पो 2020 में कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश किया था।
किआ मोटर्स की Sonet भारतीय बाजार में दूसरी मेड इन इंडिया कार होगी। इससे पहले Kia Seltos भारत में बनी कार थी, जिसके साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में एंट्री ली थी। आइए जानते हैं Kia Sonet की खूबियों के बार में...
Toyota Fortuner का TRD लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
एक्सटीरियर
Kia Seltos में क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, इसके साथ ही इसमें "हार्टबीट" LED DRLs और इंटीग्रेटेड साइड टर्न इंडीकेटर्स व "हार्टबीट" LED टेल लैंप्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट स्किड प्लेट टर्बो शेप्ड के साथ दी गई है, जबकि रियर में एक स्पोर्टी डुअल मफ्लर डिजाइन और डिफ्यूजर फिन रियर स्किड प्लेट दी गई है। Kia Sonet अपने सेगमेंट में पहली एसयूवी है जिसमें स्पोर्टी GT लाइन ट्रिम का विकल्प भी मिलेगा।
इंटीरियर
Kia Sonet में इस सेगमेंट की पहली वेंटिलेटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीटें मिलेंगी। इसमें कंपनी ने 10.25 इंच का कनेक्टेड पैनल टायप HD टचस्क्रीन के साथ इन्फोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल दिया गया है। इसमें कई सारे कलर्स के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हाई लाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंगं सिस्टम (TPMS) और मल्टी ड्राइव मोड्स और ग्रिप कंट्रोल दिया है। शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इसमें BOSE के 7-स्पीकर सिस्टम के साथ सब-वूफर दिया है। इसके साथ ही Sonet में एक्सक्लूजिव LED साउंड मूड लैंप्स दिए गए हैं।
Maruti Suzuki S-Cross का पेट्रोल वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत
सुरक्षा
सुरक्षा के मद्देनजर Kia Sonet में 6 एयरबैग्स, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), HAC (हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल), VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) और ब्रेक असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटर, ऑटो हेडलैंप्स, Isofix चाइल्ड एंकर दिया गया है।
इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Kia Sonet का मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा), Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी 300) और Ford EcoSport (फोर्ड ईकोस्पोर्ट) जैसी एसयूवी से होगा।