Kia Motors बनी देश की 5वीं सबसे बड़ी कार कंपनी, Seltos की दम पर हासिल किया मुकाम
Kia Motors बनी देश की 5वीं सबसे बड़ी कार कंपनी, Seltos की दम पर हासिल किया मुकाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने अगस्त माह में अपने पहले वाहन के रूप में कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos की को लॉन्च किया था। जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और आज भारत के पांचवे सबसे बड़े ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आई है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर महीने में बिक्री के मामले में Kia Motors ने अपनी एक मात्र एसयूवी Seltos की दम पर ऑटो सेक्टर में जबरदस्त बिक्री की है। बता दें कि Kia Seltos अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है।
बिक्री दर
अक्टूबर 2019 के आकड़ों के अनुसार कंपनी ने Seltos एसयूवी के 12,850 यूनिट्स की बिक्री की है। इसके चलते अब कंपनी का बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में शेयर 4.52% तक हो गया है, वहीं Maruti Suzuki 49% शेयर के साथ पहले पायदान पर है।
आंकड़ों को देखा जाए तो Kia ने हर महीने 65.72 की रफ्तार से वृद्धि हासिल की है। अक्टूबर में Kia ने 12,800 गाड़ियों की बिक्री की। वहीं अगस्त में Seltos की 6,236 यूनिट बिकीं, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 7,754 यूनिट्स का रहा। Kia Seltos को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 के लिए भी नॉमिनेट किया गया है।
जबकि पहले पायदाने पर रहने वाली Maruti ने अक्टूबर माह में 1,39,2121 कारों की बिक्री की, जबकि Hyundai ने 50,010 यूनिट, महिंद्रा ने 18,460 यूनिट, Tata ने 13,169 यूनिट की बिक्री की।
Kia Seltos खासियत
बता दें कि Kia Seltos की कीमत 9.69 लाख रुपए से 16.99 लाख रुपए तक है। यह एसयूवी टेक लाइन और जीटी लाइन ट्रिम में आती है। वहीं इसमें तीन इंजन और चार ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। सेटोस में UVO कनेक्ट टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें 37 कनेक्टिंग फीचर दिये गए हैं।