न्यू लॉन्च: Jeep Wrangler Rubicon भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
न्यू लॉन्च: Jeep Wrangler Rubicon भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
- Wrangler Rubicon की डिलीवरी 15 मार्च 2020 से शुरू होगी
- इसकी कीमत 64.98 लाख रुपए (एक्स शोरूम
- इंडिया) रखी है
- इसमें में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड इंजन दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। FCA India (एफसीए इंडिया) ने भारत में अपनी नई एसयूवी Jeep Wrangler Rubicon (जीप रैंगलर रूबिकॉन) को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस दमदार एसयूवी का सिर्फ 5-डोर मॉडल ही उपलब्ध होगा। इस एसयूवी को कंपनी ने एक्सट्रीम ऑफ रोडिंग के लिए डिजाइन किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 64.98 लाख रुपए (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी है। इसकी डिलीवरी 15 मार्च 2020 से शुरू होगी।
Toyota Vellfire भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां
इस एसयूवी की लॉन्चिंग पर एफसीए इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, Partha Datta ने कहा, इस रैंगलर रुबिकॉन को ग्राहकों की भारी डिमांड और प्री-ऑर्डर्स के चलते लॉन्च किया है। इस एसयूवी को सीधे CBU (Completely Built Units) के तौर पर इंपोर्ट कर ग्राहकों को ऑफर किया जाएगा। इस एसयूवी की डिलिवरी 15 मार्च 2020 से शुरू हो जाएगी।
फीचर्स
Wrangler Rubicon में सुरक्षा का खासा ख्याल रखा गया है। इसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग्स, सप्लिमेंट्री सीट-माउंटेड पैसेंजर साइड एयरबैग्स, पार्क असिस्ट सिस्टम, रियर बैकअप कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ऐंड ट्रेलर स्वे कंट्रोल, ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2020 Ford Endeavour BS6 लॉन्च
इंजन और पावर
बात करें इंजन और पावर की तो Wrangler Rubicon में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 265 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।