Jaguar की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में हुई लांच, सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर चलेगी 470 किमी
Jaguar की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में हुई लांच, सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर चलेगी 470 किमी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Jaguar (जगुआर) ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार I-Pace (आई- पेस) को लॉन्च कर दिया है। खासियत यह कि यह सिर्फ 15 मिनट में की चार्जिंग पर 127 km तक की रेंज देने में सक्षम है। आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स वाली इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की वेबसाइट या निजी डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।
बात करें कीमत की तो जैगुआर लैंड रोवर इंडिया (JLR) ने इसे 1.06 करोड़ (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) की प्राइज पर बाजार में उतारा है। यह कीमत इसके S वैरिएंट की है। जबकि इसके SE वेरिएंट की कीमत 1.08 करोड़ रुपए और HSE वेरिएंट की कीमत 1.12 करोड़ रुपए रखी गई है।
Volkswagen Taigun का प्रोडक्शन मॉडल 24 मार्च को होगा पेश
सर्विस
Jaguar I-Pace पर 5 साल के सर्विस पैकेज के साथ, 5 साल के रोड-साइड असिस्टेंस पैकेज, 7.4 kW का एसी वॉल-माउंटेड चार्जर और 8 साल या 1,60,000 किमी की बैटरी वारंटी शामिल दी जा रही है।
एक्सटीरियर
Jaguar I-Pace को तीन ट्रिम एस, एसई, और एचएसई में पेश किया गया है। इसके डिजाइन में हेडलाइट पावर वॉश, फ्लश एक्सटर्नल डोर हैंडल, टेलगेट स्पॉइलर, फिक्स्ड पैनोरमिक रूफ, 19-इंच के 5 स्प्लिट-स्पोक ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स आदि शामिल हैं। वहीं हाईयर ट्रिम में हिटेड, इलेक्ट्रिक, पॉवर होल्ड, मेमोरी डोर मिरर्स, सिग्नेचर डीआरएल के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स, एनिमेटेड टर्न इंडिकेटर्स और वैकल्पिक फ्रंट फॉग लाइट्स दी गई हैं।
इंटीरियर
इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में 8 वे एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, 16-वे हीटेड और कूल्ड इलेक्ट्रिक ड्राइवर और पैसेंजर मेमोरी फ्रंट सीट विद 2-वे मैनुअल हेडरेस्ट्स, पॉवर जेस्चर टेलगेट के साथ 2 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मनोरंजन के लिए टच प्रो डओ, पीवी प्रो और एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सिस्टम मिलता है। इसमें बेहतर साउंड के लिए मेरिडियन 3D सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है।
नई Scorpio फिर हुई स्पॉट, सामने आई इस खास फीचर्स की जानकारी
पावर और रेंज
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो मैगनेट सिन्क्रोनअस इलेक्ट्रिक मोटर्स और 90 kWh की बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 394 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 696 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 4.8 सेकंड में शून्य से 100 किमी/ घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
I-Pace में 7 kW AC 3-फेज AC ऑन-बोर्ड चार्जर मिलता है, जिससे यह कार रातभर में फुल चार्ज होगी। यह 53 किमी प्रति घंटे तक की गति प्रदान करता है। इसके अलावा होम चार्जिंग केबल का भी विकल्प भी है। जबकि 100 kW DC फास्ट चार्जर से 15 मिनट की चार्जिंग पर 127 km तक रेंज देने में सक्षम है। वहीं 7 kW AC चार्जर से 12.9 घंटे में 100% तक चार्ज किया जा सकता है।
इस एसयूवी की ड्राइविंग रेंज करीब 470 किमी है।