Hyundai Santro पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट ऑफर, जानें फीचर्स

Hyundai Santro पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट ऑफर, जानें फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-09 04:08 GMT
Hyundai Santro पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट ऑफर, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai कंपनी की पॉपुलर हैचबैक कार Santro का अपडेटेड मॉडल पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। फिलहाल इस कार पर कंपनी की ओर से 31,000 रुपए तक के शानदार डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। पुणे के डीलर के अनुसार यहां 11,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और पुराने व्हीकल के एक्सचेंज पर 20,000 रुपए तक एडिशन बोनस दिया जा रहा है। Hyundai Santro की कीमत 3.90 लाख रुपए से लेकर 5.65 लाख रुपए, एक्स-शोरूम के बीच है।

आपको बता दें ​कि यह कार पुरानी Santro के मुकाबले अधिक बड़ी होने के साथ स्टाइलिश है। वहीं इसके पावर को भी बढ़ाया गया है। इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। नई Santro Grand i10 के अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इस प्लेटफॉर्म में नए सेफ्टी नॉर्म्स के हिसाब से डिजाइन में बदलाव किया गया है।

डिजाइन
नई Santro का डिजाइन थीम Rhythmical Tension पर बेस्ड है। इसके फ्रंट में बड़ी ब्लैक फ्रेम और क्रोम आउटलाइन की गई ग्रिल दी गई। इस कार में फ्रंट बंपर और बड़े हेड लैंप दिए गए हैं। इसमें टूथ-शेप्ड फॉगलैंप्स और शार्पली कट हैडलैंप्स दिए गए हैं। Santro में बॉडी-कलर्ड ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स भी दिए गए हैं। इसके रियर में नया टेललैंप, रियर विंडशील्ड वाइपर व वॉशर दिया गया है। 

एक्सटीरियर/ इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की नई Santro में प्रीमियम केबिन दिया गया है। इसके टॉप मॉडल में 17.64cm का टच स्क्रीन फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें Mirror Link और आईब्लू स्मार्टफोन ऐप सपोर्ट के साथ वॉयस रिकॉग्निशन फंक्शन दिया गया है। यह गाड़ी इस सस्ते सेगमेंट में पुश स्टार्ट लाने वाली पहली कार है।

सुरक्षा के लिहाज से इस कार में EBD के साथ ABS, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Santro में इस सेगमेंट का पहला रियर कैमरा दिया गया है। यह कार 5 वेरिएंट में उपलब्ध है, इसमें 7 रंगों का विकल्प मिलता है, इसमें 2 नए कलर Imperial Beige और Diana Green शामिल हैं।

इंजन 
नई Hyundai Santro में 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 69ps का पावर देगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल से लैस किया गया है। इसके अलावा दो वैरिएंट में Smart AMT का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा। इस कार में CNG का ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी के अनुसार कार का माइलेज 20.3km/l है।
 

Tags:    

Similar News