हीरो ने बढ़ाई अपनी मोटरसा​इकिलों की कीमत, जानें आपकी पसंदीदा बाइक के नए रेट

महंगाई हीरो ने बढ़ाई अपनी मोटरसा​इकिलों की कीमत, जानें आपकी पसंदीदा बाइक के नए रेट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-09 12:52 GMT
हीरो ने बढ़ाई अपनी मोटरसा​इकिलों की कीमत, जानें आपकी पसंदीदा बाइक के नए रेट
हाईलाइट
  • Hero Passion Pro की कीमत में बदलाव नहीं
  • Hero Splendor iSmart की नहीं बढ़ी कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों को महंगाई का झटका दिया है। कंपनी ने Hero Splendor iSmart और Hero Passion Pro को छोड़कर अपनी सभी मोटरसाकिलों की कीमतों में इजाफा किया है। आपको बता दें कि, कंपनी ने बीते माह इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह अपने लाइन-अप को महंगा करेगी. ऐसे में आप हीरो की कोई भी बाइक खरीदने जा रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं नए रेट, आइए जानते हैं...

हीरो बाइक्स की बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमतें

बाइक मॉडल

पुरानी शुरुआती कीमत

नई शुरुआती कीमत

Hero HF 100 51,200 रुपए 51,450 रुपए
Hero HF Deluxe 54,650 रुपए 56,070 रुपए
Hero Splendor 68,590 रुपए 69,380 रुपए
Hero Splendor Plus Canvas 69,790 रुपए 70,700 रुपए
Hero Splendor iSmart 70,390 रुपए 70,390 रुपए
Hero Passion Pro 70,820 रुपए 70,820 रुपए
Hero Super Splendor 74,200 रुपए 77,600 रुपए
Hero New Super Splendor 74,700 रुपए 75,700 रुपए
Hero Glamour 75,900 रुपए 76,500 रुपए
Hero New Glamour 77,870 रुपए 78,470 रुपए
Hero Glamour Xtec 81,320 रुपए 82,920 रुपए
Hero Xtreme160R 1.12 लाख रुपए 1.15 लाख रुपए
Hero Xpulse200T 1.21 लाख रुपए 1.21 लाख रुपए
Hero Xpulse200 1.23 लाख रुपए 1.23 लाख रुपए
Hero Xtreme200S 1.29 लाख रुपए 1.31 लाख रुपए
Hero Xpulse200 4V 1.30 लाख रुपए 1.32 लाख रुपए

हीरो बाइक्स के टॉप एंड वैरिएंट की शुरुआती कीमतें

बाइक मॉडल

पुरानी शुरुआती कीमत

नई शुरुआती कीमत

हीरो एचएफ 100 -  
हीरो एचएफ डीलक्स 63,770 रुपए 64,520 रुपए
हीरो स्पलेंडर 70,790 रुपए 71,700 रुपए
हीरो स्पलेंडर - -
हीरो स्पलेंडर 73,090 रुपए 73,090 रुपए
हीरो पैशन प्रो 75,620 रुपए 75,620 रुपए
हीरो सुपर स्पलेंडर 77,600 रुपए  
नई हीरो सुपर स्पलेंडर 78,600 रुपए 79,600 रुपए
हीरो ग्लैमर 81,700 रुपए 82,300 रुपए
नई हीरो ग्लैमर 81,870 रुपए 82,470 रुपए
हीरो ग्लैमर एक्सटेक 85,920 रुपए 87,520 रुपए
हीरो एक्सट्रीम 160आर 1.17 रुपए 1.17 लाख रुपए
हीरो एक्सपल्स 200टी - -
हीरो एक्सपल्स 200 - -
हीरो एक्सपल्स 200एस - -
हीरो एक्सपल्स 200 4वी - -

 

Tags:    

Similar News