Ford Ecosport के इस वैरिएंट को मिले नए एलॉय व्हील्स, जानें इस एसयूवी की कीमत

Ford Ecosport के इस वैरिएंट को मिले नए एलॉय व्हील्स, जानें इस एसयूवी की कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-10 08:23 GMT
हाईलाइट
  • इकोस्पोर्ट के टॉप मॉडल में मिलते थे ये अलॉय
  • टाइटेनियम वैरिएंट में मिले नए अलॉय व्हील
  • नई इकोस्पोर्ट को हाल ही में देखा गया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी Ford (फोर्ड) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Ecosport (ईकोस्पोर्ट) एक नया एसई संस्करण कुछ माह पहले ही 10.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। वहीं कंपनी Ecosport के फेसलिफ्ट वर्जन को लांच करने की तैयारी भी कर रही है, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन इससे पहले फोर्ड ने इस एसयूवी में चुपचाप तरीके से कुछ एक बदलाव किया है। वेब पर स्पाई शॉट्स के अनुसार अब फोर्ड इकोस्पोर्ट के टाइटेनियम वैरिएंट में नए अलॉय व्हील डिजाइन देखने को मिलेगी।

आपको बता दें कि, ये वही एलॉय व्हील्स हैं जो कि इकोस्पोर्ट के टॉप मॉडल यानी टाइटेनियम एस में देखने को मिलते हैं। अब तक, टाइटेनियम, टाइटेनियम+ और एसई वेरिएंट में नार्मल व्हील मिलते थे। इसके अलावा, एसयूवी में कोई अन्य बाहरी या आंतरिक बदलाव नहीं किया गया है।

 Tata Altroz, Nexon और Harrier के "Dark Edition"

इंजन और पावर
मौजूदा Ecosport में 149Nm के साथ 120bhp पावर पैदा करने वाला 1.5L, 3-सिलेंडर पेट्रोल और 149Nm के साथ 120bhp और 215Nm के साथ 99bhp की शक्ति प्रदान करने वाला 1.5L डीजल इंजन मिलता है। सभी मॉडल लाइनअप में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड मिलता है। जबकि 1.5 लीटर पेट्रोल वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर 
Ford EcoSport टाइटेनियम ट्रिम में क्रोम फ्रंट ग्रिल, फ्रंट और रियर बंपर एप्लीक, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs, फॉग लैंप्स, रूफ रेल्स आदि के साथ R16 अलॉय व्हील्स मिलते हैं। वहीं फीचर्स की बात करें तो, इसमें इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra Bolero का Nio अवतार जल्द होगा लॉन्च

इसके आलावा इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, पावर विंडो पर वन-टच ड्राइवर साइड ऑपरेशन, रियर पावर आउटलेट, रियर पार्सल ट्रे, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Video source: NIK"S AUTOMOTIVE

Tags:    

Similar News