Ducati Hypermotard 950 बाइक भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Ducati Hypermotard 950 बाइक भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
- Ducati Hypermotard 950 दो वेरिएंट्स में पेश की गई है
- Hypermotard 950 की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए है
- Hypermotard 950 में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की कंपनी Ducati ने अपनी नई दमदार बाइक Hypermotard 950 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक दो वेरिएंट्स में पेश की गई है, इनमें Hypermotard 950 SP और स्टैंडर्ड Hypermotard 950 शामिल हैं। कंपनी की 2019 Ducati Hypermotard 950 पुरानी बाइक Hypermotard 939 को रिप्लेसमेंट करेगी।
कीमत
नई बाइक पुरानी बाइक की अपेक्षा एक दम नई है, इसमें कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। बात करें कीमत की तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए रखी गई है। बता दें इस बाइक को पिछले साल EICMA मोटरसाइकल शो में पेश किया गया था।
बात करें परफोर्मेंस की तो 2019 Hypermotard 950 में पावर के लिए नया 937cc Testastretta L-twin इंजन दिया गया है। यह इंजन 9000 rpm पर 114 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 rpm पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
2019 Ducati Hypermotard 950 नए इंजन, नए चेसिस और सस्पेंशन के साथ आती है। नई Hypermotard 950 में कई बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट में कॉम्पैक्ट हेडलाइट के साथ डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) दिया है। इस बाइक में नया एग्जॉस्ट वाल्व टाइमिंग, 53mm थ्रॉटल बॉडी, नई इंजेक्टशन कंट्रोल यूनिट और नया हाइड्रोलिक क्लच दिया गया है। मैकेनिकल बदलावों के अलावा हाइपरमोटार्ड 950 में रिवाइज्ड फ्रेम दिया गया है।
इसमें कई अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में 4.3-इंच TFT डिस्प्ले के साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस बाइक में स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन राइडिंग मोड दिए गए हैं। इसमें 6-एक्सिस IMU दिया है, जो Bosch कॉर्नरिंग ABS, Ducati Traction Control (DTC) EVO, और Ducati Wheelie Control (DWC) EVO के साथ आते हैं।