Datsun redi-GO नए सुरक्षा फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

Datsun redi-GO नए सुरक्षा फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-19 03:55 GMT
Datsun redi-GO नए सुरक्षा फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
हाईलाइट
  • अपेडटेड redi-GO की शुरुआती कीमत 2.80 लाख रुपए है
  • इस कार में मैकेनिकली तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है
  • यह कार पुराने मॉडल से करीब 12 हजार रुपए अधिक महंगी है

डिजिटल डेस्क, नई ​दिल्ली। जापानी ऑटो कंपनी Nissan के मालिकाना हक वाली Datsun ने अपनी बजट हैचबैक कार redi-GO को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इसी के साथ अपडेटेड redi-GO की कीमत में भी इजाफा हो गया है। यह कार पुराने मॉडल से करीब 12 हजार रुपए अधिक महंगी है। अपेडटेड  redi-GO की शुरुआती कीमत 2.80 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 4.37 लाख रुपए (दिल्ली, एक्सशोरूम) तक पहुंच गई है। 

जुड़े ये फीचर्स
अपडेटेड कार को नए AIS-145 सेफ्टी नॉर्म्स के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें अब ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर व को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर फीचर्स सभी वेरियंट में दिए गए हैं।  

इंजन
इस कार में मैकेनिकली तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कार पहले की तरह दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें एक 8.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, यह इंजन 53 bhp का पावर और 72 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। 

वहीं दूसरा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, यह इंजन 67 bhp का पावर और 91 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल के अलावा 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है। 

माइलेज 
redi-GO के 8.0-लीटर वाले इंजन का माइलेज 22.7 किलोमीटर वहीं 1.0-लीटर वाले इंजन का माइलेज 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।  
 

Tags:    

Similar News