CoronaVirus: Hyundai ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 7 करोड़ रुपए किए दान, ये पहल भी की
CoronaVirus: Hyundai ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 7 करोड़ रुपए किए दान, ये पहल भी की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस का सामना दुनिया के 200 से अधिक देश कर रहे हैं। इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन भी लागू किया गया है। ऐसे में लोग घरों में हैं, लेकिन इस समय में कई ऐसे लोग भी हैं जिनके पास दो वक्त के भोजन की व्यवस्था भी नहीं है। इनके लिए सरकार द्वारा हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें कई कंपनियां और संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं।
हाल ही में दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 7 करोड़ रुपए का दान किया है। Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने कोरोनावायरस महामारी से आमजनों को राहत पहुंचाने के लिए यह फंड दिया है।
Hyundai की इस सर्विस से ऑनलाइन खरीदें नई कार
ये पहल भी कीं
- COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार की सहायता के लिए कंपनी ने कुछ पहल की हैं इनमें जहां प्रधानमंत्री राहत कोष में 7 करोड़ रुपए का दान दिया गया।
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए का दान दिया गया।
- कंपनी ने COVID-19 एडवांस्ड डायगनोस्टिक टेस्ट किट को सौंपा, जिसकी आयात 4 करोड़ रुपए है।
- इसके अलावा कंपनी ने वेंटिलेटर के प्रोडक्शन और सप्लाई के लिए एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम के साथ मिलकर स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप भी की है।
- ह्यूंदै इंडिया ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा में PPE, मास्क और अन्य सेफ्टी किटों को भी बांटा।
- दिल्ली और तमिलनाडु के जरूरतमंद लोगों के लिए सूखे राशन का वितरण किया गया।
महामारी के खिलाफ लड़ाई में जेसीबी इंडिया की पहल
मुश्किल समय में मदद के लिए तैयार
Hyundai Motor India के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ SS Kim ने कहा है कि मुश्किल के इस समय में हम इंसानियत के लिए बेहतरीन काम करने का भरोसा दिलाते हैं और भारत को इस स्थिति में मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।