ऑटो: BS6 Suzuki Gixxer और Gixxer SF भारत में लॉन्च, जानें कीमत
ऑटो: BS6 Suzuki Gixxer और Gixxer SF भारत में लॉन्च, जानें कीमत
- BS6 Gixxer SF बाइक की कीमत 1
- 21
- 871 रुपए
- BS6 Gixxer की एक्स-शोरूम कीमत 1
- 11
- 871 रुपए है
- Gixxer SF MotoGP एडिशन की कीमत 1
- 22
- 900 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Suzuki Motorcycle (सुजुकी मोटरसायकिल) ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक Gixxer (जिक्सर) और Gixxer SF (जिक्सर एसएफ) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इनमें BS6 Gixxer की एक्स-शोरूम कीमत 1, 11,871 रुपए है, जबकि BS6 Gixxer SF बाइक की कीमत 1, 21,871 रुपए रखी गई है। इसके अलावा Gixxer SF MotoGP (जिक्सर एसएफ मोटोजीपी) एडिशन की कीमत 1,22,900 रुपए है।
बता दें कि एक अप्रैल से नए नियम लागू होने के बाद से BS4 वाहनों की बिक्री बंद हो जाएगी। ऐसे में भारत में मौजूद दुनियाभर की कंपनियां अपने वाहनों को अपडेट कर रही हैं।कंपनी ने इससे पहले Access 125 (एक्सेस) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था।
Jawa और Jawa Forty Two नए BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च
इंजन और पावर
BS6 इंजन वाली Suzuki Gixxer और Gixxer SF में समान 155cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 8,000 rpm पर 13.4 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 13.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही मोटरसाइकिल के पावर और टॉर्क में हल्की गिरावट देखने को मिली है यानी ये 14bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इस इंजन में भी BS4 इंजन की तरह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। साथ ही इस इंजन को कंपनी की पेटेंटेड SEP टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।
Hero ने लॉन्च की नई Super Splendor BS6, इस टेक्नोलॉजी से है लैस
फीचर्स
दोनों ही मोटरसाइकल में LED हेडलैंप्स, LED टेल-लैंप्स, ड्यूल-मफलर इग्जॉस्ट और 6-स्पोक एलॉय वील्स दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दोनों बाइक में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है।