BS6 Honda City की कीमत हुई लीक, इतने रुपए तक बढ़ गए दाम
BS6 Honda City की कीमत हुई लीक, इतने रुपए तक बढ़ गए दाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda की पॉपुलर सिडैन कार City जल्द ही BS6 इंजन के साथ आने वाली है। लॉन्चिंग से पहले BS6 Honda City की कीमत लीक हो गई है। बता दें कि इससे पहले इस कार के फीचर्स और कई अपडेट भी सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं इस कार की कीमत और इससे जुड़ी खास बातें...
कीमत
लीक डॉक्युमेंट के अनुसार, BS6 Honda City की कीमत 10.22 लाख से 14.68 लाख रुपए होगी। देखा जाए तो यह कीमत वर्तमान के BS4 मॉडल के मुकाबले 10-15 हजार रुपए तक अधिक है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार BS6 Honda City के SV MT वेरिएंट की कीमत 10.22 लाख रुपए होगी, जो BS4 के मुकाबले 10 हजार रुपए अधिक है। इसी तरह इसके V MT वेरिएंट की कीमत 15 हजार रुपए बढ़कर 11.13 लाख रुपए हो जाएगी। वहीं V CVT वेरिएंट की कीमत 12.34 लाख और VX MT वेरिएंट की कीमत 12.16 लाख होगी। जो वर्तमान से 15 हजार रुपए अधिक है।
जबकि इसके VX CVT की कीमत 13.48 लाख, ZX MT वेरिएंट की कीमत 13.35 लाख रुपए और ZX CVT वेरिएंट की कीमत 14.68 लाख रुपए होगी। इन वेरिएंट्स की कीमतों में भी वर्तमान के मुकाबले 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
बुकिंग शुरु
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो देश भर में कंपनी के डीलर 21-30 हजार रुपए टोकन में BS6 Honda City की बुकिंग कर रहे हैं। कई डीलरों ने 15 दिन में इसकी डिलिवरी देने का दावा भी किया है। इससे माना जा रहा है कंपनी जल्द ही नई Honda City को लॉन्च किया जा सकता है।
पावर
नई Honda City में BS-VI एमिशन नॉर्म्स वाला 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 6,600 rpm पर 118 bhp का पावर जेनरेट करता है।