Bajaj Pulsar 125 Neon का स्प्लिट सीट वैरिएंट लॉन्च, जानें कीमत

Bajaj Pulsar 125 Neon का स्प्लिट सीट वैरिएंट लॉन्च, जानें कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-23 05:04 GMT
Bajaj Pulsar 125 Neon का स्प्लिट सीट वैरिएंट लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • Bajaj कंपनी की Pulsar सीरीज में 125 Neon सबसे सस्ती बाइक है
  • Pulsar 125 Neonस्प्लिट सीट वेरियंट की कीमत 70
  • 618 रुपए है
  • स्टैंडर्ड वेरिएंट से स्प्लिट सीट वेरियंट की कीमत 3
  • 904 रुपए अधिक है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj ऑटो लिमिटेड की Pulsar बाइक युवाओं में खासा पॉपुलर है, जिसका नया मॉडल Pulsar 125 Neon हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया था। कंपनी की Pulsar सीरीज में यह सबसे सस्ती बाइक है। कंपनी ने अब इस बाइक का स्प्लिट सीट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस वेरियंट की कीमत 70,618 रुपए है, जो कि स्टैंडर्ड वैरिएंट से 3,904 रुपए अधिक है। 

बता दें कि Pulsar 125 Neon के को 66,714 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। Pulsar 125 Neon तीन कलर्स- नियॉन ब्लू (मैट ब्लैक बॉडी पर), सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में उपलब्ध है। 

लुक्स
बात करें Pulsar 125 Neon के लुक्स की करें तो यह बाइक पल्सर 150 नियॉन की तरह है। इसमें कलर को-ऑर्डिनेटेड पल्सर लोगो, ग्रैब रेल, रियर काउल पर 3डी लोगो और ब्लैक अलॉय वील्ज पर नियॉन कलर की छोटी लाइन दी गई हैं। बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार हैं, जो इसकी राइडिंग पोजिशन स्पोर्टी बनाते हैं। 

ब्रेकिंग सिस्टम 
इस बाइक के फ्रंट में ड्रम ब्रेक 240mm डिस्क या 170mm ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है वहीं इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में Telescopic और रियर में Twin Gas Shock सस्पेंशन दिए गए हैं। 

इंजन
इस बाइक में 124.4cc का 4 स्ट्रॉक, 2 वेल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 Rpm पर 12 PS की पावर और 6500 Rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस बाइक में 11.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। Pulsar 125 Neon का वजन 140 किलोग्राम है।


 

Tags:    

Similar News