टू व्हीलर: Bajaj Pulsar 125 Neon का BS6 मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत
टू व्हीलर: Bajaj Pulsar 125 Neon का BS6 मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj (बजाज) ऑटो लिमिटेड ने Pulsar 125 Neon (पल्सर 125 नियॉन) का BS-6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह पल्सर सीरीज की सबसे छोटी और सबसे सस्ती बाइक है। नए इंजन के साथ आने के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। अब इसकी शुरुआती कीमत 69,997 रुपए हो गई है।
आपको बता दें कि यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है। Pulsar 125 Neon BS-6 के ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत में 6,381 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जबकि इसके डिस्क वेरियंट की कीमत 7,500 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 74,118 रुपए हो गई है।
Honda ने अपनी 2 पॉपुलर बाइक के साथ वेबसाइट से हटाई ये 5 स्कूटर्स
इंजन और पावर
Pulsar 125 Neon BS-6 में 124.4cc का इंजन दिया गया है, जो कि फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 11.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
स्टाइलिंग और कलर ऑप्शन
आपको यहां बता दें कि कंपनी ने इस बाइक में BS-6 कम्प्लायंट इंजन के अलावा कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया है। बाइक पर कलर को-ऑर्डिनेटेड नियॉन पल्सर लोगो और ग्रैब रेल, रियर काउल पर 3डी वेरियंट लोगो और अलॉय वील्ज पर नियॉन कलर की लाइन दी गई है।
यह बाइक तीन कलर ऑप्शन- नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में उपलब्ध है। रेड और सिल्वर कलर स्कीम के साथ ग्लॉस ब्लैक बेस पेंट, जबकि ब्लू के साथ मैट ब्लैक बेस पेंट है।
Harley-Davidson: 2020 Low Rider S भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
ब्रेकिंग सिस्टम
इस बाइक के फ्रंट में ड्रम ब्रेक 240mm डिस्क या 170mm ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है वहीं इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में Telescopic और रियर में Twin Gas Shock सस्पेंशन दिए गए हैं।