SUV: Toyota Urban Cruiser एसयूवी 23 सितंबर को होगी लॉन्च, आयुष्मान खुराना बने ब्रांड एंबेसडर
SUV: Toyota Urban Cruiser एसयूवी 23 सितंबर को होगी लॉन्च, आयुष्मान खुराना बने ब्रांड एंबेसडर
- Urban Cruiser को 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा
- Vitara Brezza का रीबैज मॉडल है Urban Cruiser
- इसकी शुरूआती कीमत 8 लाख रुपए हो सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota (टोयोटा) अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser (अर्बन क्रूजर) को 23 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस एसयूवी के लिए Toyota Kirloskar Motor ने बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। बता दें कि इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। भारत में यह कंपनी की सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी।
मालूम हो कि, टोयोटा अर्बन क्रूजर Maruti Vitara Brezza (मारुति विटारा ब्रेजा) का ही रीबैज मॉडल है जिसे नए नाम और खासियतों के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। बात करें Toyota Urban Cruiser की कीमत की तो इसे 8 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में उतारा जा सकता है। हालांकि इसकी रियल प्राइज लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी।
नए अवतार में नजर आई टक्सन, तस्वीरों में देखें एक्टीरियर और इंटीरियर डिजाइन
कलर ऑप्शन
Toyota Urban Cruiser भारतीय बाजार में सुवे सिल्वर, ग्रूवी ऑरेंज, आइकोनिक ग्रे, स्पंकी ब्लू, सनी व्हाइट और रस्टिक ब्राउन जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसके अलावा यह ड्यूल टोन कलर, रस्टिक ब्राउन के साथ सिजलिंग ब्लैक रूफ, ग्रूवी ऑरेंज के साथ सनी व्हाइट रूफ और स्पंकी ब्लू के साथ सिज़लिंग ब्लैक रूफ में उपलब्ध होगी
एक्सटीरियर और इंटीरियर
Toyota Urban Cruiser में ट्विन पॉड हेडलैंप, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, ट्विन स्लेट ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट क्रोम फ्रेम जैसे एक्सटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं बात करें इंटीरियर की तो इसमें कई सारे नए और शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Mahindra Bolero B2 भारत में हुई लॉन्च, जानें इस सस्ते वेरिएंट की कीमत
इंजन और पावर
एक रिपोर्ट के अनुसार Toyota Urban Cruiser में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इस कार में बेहतर माइलेज के लिए माइल्ड तकनीक भी दी जाएगी।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Toyota Urban Cruiser में स्मार्ट एंट्री के साथ इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटो एसी, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, न्यू स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन ऑडियो के साथ एंड्रॉइड ऑटो/एपल कारप्ले और स्मार्टफोन बेस्ड नेविगेशन और इलेक्ट्रोक्रोमिक रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलेंगे।