Auto Expo 2020: Skoda Vision IN में मिलेंगे दमदार फीचर्स, अग्रेसिव है लुक
Auto Expo 2020: Skoda Vision IN में मिलेंगे दमदार फीचर्स, अग्रेसिव है लुक
- Vision IN एसयूवी MQB A0 IN प्लेटफार्म पर बेस्ड है
- इसमें 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है
- इसे साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉक्सवैगन समूह की सहायक कंपनी Skoda (स्कोडा) ने ऑटो एक्सपो में अपनी नई कार Skoda Vision IN (स्कोडा विजन इन) कॉन्सेप्ट का वर्ल्ड प्रीमियर किया। Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) ने इस एसयूवी को ‘INDIA 2.0’ प्रोजेक्ट के जरिए डिजाइन किया गया है और यह कॉम्पैक्ट एसयूवी MQB A0 IN प्लेटफार्म पर बेस्ड है। भारत में इस SUV को अगले साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी ने फ्लैगशिप एसयूवी Kodiaq 2.0 TSI (कोडियाक 2.0 टीएसआई), नई KAROQ 1.5 TSI (कारोक 1.5 टीएसआई) सहित अपने अन्य प्रोजेक्ट को यहां पेश किया है। इनमें Octavia RS 245 (ऑक्टाविया आरएस 245) पावरफुल वेरिएंट, Monte Carlo (मौंटे कारलो) और Matte Concept Rapid 1.0 TSI (मैट कॉन्सेप्ट रैपिड 1.0 टीएसआई) और Superb (सुपर्ब) का स्पोर्टलाइन फेस्लिफ्टेड वेरिएंट शामिल है। फिलहाल जानते हैं Skoda Vision IN के बारे में...
Maruti Suzuki Swift के हाइब्रिड वर्जन से उठा पर्दा
डाइमेंशन और एक्सटीरियर
SKODA Vision IN की लंबाई 4256 mm, व्हीलबेस 2671 mm, ऊंचाई 1589 mm है। इस एसयूवी में चौड़े SKODA ग्रिल, LED इल्यूमिनेशन, टू-पार्ट LED हैडलाइट्स, स्टनिंग ग्लास एलिमेंट्स, एलईडी डिप्ड बीम, एलईडी हाई बीम, एल-शेप्ड एलईडी मोड्यूल, डेटाइम रनिगं लाइट और इंडीकटेटर्स और LED फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में 7.5J×19 एलॉय व्हील दिए गए हैं।
इंटीरियर
Skoda Vision IN का इंटीरियर काफी प्रीमियम है। इसमें 12.3 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड पर क्रिस्टल एलिमेंट्स, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और एक वेरिएबल सेकंड-रो सीटिंग सिस्टम है।
चीनी कंपनी Haima की भारतीय बाजार में एंट्री, पेश की इलेक्ट्रिक कार
इंजन और पावर
इस कॉन्सेप्ट एसयूवी में मॉड्रन और एफिशिएंट 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 150 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
बात करें स्पीड की तो यह एसयूवी सिर्फ 8.7 सेकेंड में 0 से 100 km प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 195 km प्रति घंटा है।