Auto Expo 2020: हुंडई ने लॉन्च की 2020 Tucson फेसलिफ्ट लॉन्च, जानें फीचर्स

Auto Expo 2020: हुंडई ने लॉन्च की 2020 Tucson फेसलिफ्ट लॉन्च, जानें फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-05 10:41 GMT
हाईलाइट
  • इसमें स्मार्ट टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी फीचर्स दिया गया है
  • नई Hyundai Tucson में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं
  • नई Tucson की स्टाइ​ल काफी प्रीमियम और बोल्ड दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ​दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने ऑटो एक्सपो 2020 के पहले दिन अपनी एसयूवी Tucson (टक्सन) का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। फेसलिफ्ट Tucson की स्टाइ​ल काफी प्रीमियम और बोल्ड है। इसमें स्मार्ट टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। इस एसयूवी में कई शानदार लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।

बता दें कि 2018 में कंपनी ने इसे पहली बार न्यूयॉर्क में पेश किया था। 6.5 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ दुनियाभर में TUCSON सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है।

Auto Expo 2020: शुरू हुआ ऑटो सेक्टर का महाकुंभ

फीचर्स
फेसलिफ्ट Hyundai Tucson में एक बड़ा कैस्केडिंग ग्रिल, नया एलईडी हेडलैम्प एक नया बम्पर और टेललाइट्स मिलता है। इस कार में अलॉय व्हील्स का एक नया सेट भी दिया गया है। इस कार में हुंडई ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा इसमें एक नया 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इफिनिटी प्रीमियम साउंड, वायरलैस आई-फोन चार्जर, पावर सीट्स दी गई हैं। 

सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग्स, प्रीटेंशनर, लोड लिमिटर, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल एसिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रैक कंट्रोल, ब्रेक एसिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Auto Expo 2020: इन दमदार और स्टाइलिश कारों से उठेगा पर्दा

इंजन और पावर
नई 2020 Hyundai Tucson में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन BS-6 कंप्लाइंट के साथ आते हैं। इसका पेट्रोल इंजन 152 PS की पावर और 19.6 KGM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 40.8 केजीएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांस्मीशन से लैस है।

Tags:    

Similar News